scorecardresearch
 

यूपी: लखीमपुर खीरी में 18 साल की लड़की से रेप और हत्या, गर्दन पर मिले कट के निशान

लखीमपुर खीरी में एक 18 साल की लड़की के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है. पिछले 10 दिनों में इस जिले में रेप और हत्या की यह दूसरी वारदात है. पुलिस आरोपी की पहचान करने में लगी है. वहीं परिजनों का कहना है कि उन्हें किसी पर शक नहीं है.

Advertisement
X
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 18 साल की लड़की का रेप और हत्या
  • परिजनों ने किसी पर शक से किया इनकार
  • पुलिस आरोपी को तलाशने में जुटी

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की पुलिस ने 18 साल की लड़की के रेप की पुष्टि की है. जिसका क्षत-विक्षत हुआ शव गांव में सुबह मिला था. इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मच गया और इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस का कहना है कि लड़की की हत्या धारदार हथियार से की गई है और उसकी गर्दन और शरीर के दूसरे हिस्सों में चोट के निशान हैं. 

Advertisement

इस मामले में पुलिस अधीक्षक का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई है. आरोपी की पहचान कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की जा रही है. उसे जल्द ही सलाखों के बीचे भेजा जाएगा. यह मामला लखीमपुर खीरी के नीमगांव का है. 

लड़की से रेप के बाद हत्या कर दी गई 
 
बात दें, लड़की किसी काम से घर से अकेले निकली थी. रात होने के बाद जब वह घर नहीं लौटी तो परिजनों ने तलाश शुरू की और पुलिस को इसकी सूचना दी. बुधवार की सुबह लड़की का शव गांव के बाहर मिलने से हड़कंप मच गया. परिजनों ने रेप और हत्या की कही है. लेकिन उन्हें किसी पर शक नहीं है. 

18 साल की लड़की से रेप के बाद हत्या पुलिस मामले की जांच में जुटी (Photo Aajtak)

10 दिन में दूसरी रेप और मर्डर की घटना 

इससे पहले भी लखीमपुर खीरी में 15 अगस्त को एक 13 साल की नाबालिग लड़की की रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. उसका शव गन्ने के खेत में मिला था. इस मामले में पुलिस ने गांव के दो लोगों को गिरफ्तार किया था.  

Advertisement

Advertisement
Advertisement