मध्य प्रदेश के इंदौर में हैरान कर देने वाली घटना हुई है. कोचिंग टीचर से परेशान छात्रा ने आत्महत्या कर ली. वह किराए के कमरे में रहती थी और कमरे में ही फांसी के फंदे पर लटकी मिली. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी भिजवाया. पीड़ित परिवार का आरोप है कि टीचर बेटी को परेशान किया करता था. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
दरअसल, घटना रविवार को भवरकुआं थाना क्षेत्र की है. पन्ना जिले की रहने वाली शैली सिंह राजपूत इंदौर में रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी. वह भवरकुआं थाना क्षेत्र में अपनी सहेली के साथ किराए के कमरे में रहती थी. रविवार को वह कमरे में फांसी के फंदे पर लटकती हुई मिली.
जब सहेली ने उसकी लाश देखी तो उसकी चीख निकल गई. इसके बाद उसने पुलिस को घटना की जानकारी दी और शैली के परिवार को भी इसके बारे में बताया. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
कोचिंग टीचर करता था परेशान
पुलिस को शैली की मां ने बताया कि बेटी को उसकी कोचिंग का टीचर अमन अग्रवाल परेशान किया करता था. बेटी ने कुछ दिन पहले ही यह बात बताई थी. पुलिस ने परिवार और शैली की सहेली का बयान लिया है.
यह है पुलिस का कहना
मामले पर भंवरकुआं थाने के एसआई और शैली के मामले के जांच अधिकारी आनंद राय का कहना है कि छात्रा का शव उसके रूम में लटका पाया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. परिवार का आरोप है कि शैली जिस कोचिंग में पढ़ने जाती थी, वहीं के शिक्षक अमन अग्रवाल से शैली परेशान थी. इसलिए उसने सुसाइड कर लिया है.
एसआई ने आगे कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है. शैली के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. परिवार और उसकी सहेली का बयान लिया गया है. आगे की कार्रवाई जारी है.