मध्य प्रदेश के मुरैना में घर से कोचिंग के लिए निकली 3 छात्राओं का अपहरण कर होटल में ले जाकर उनमें से 2 के साथ गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. पीड़ित छात्राओं की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.
जानकारी के अनुसार, मुरैना जिले के सुआलाल का पुरा गांव की रहने वाली 3 छात्राएं रोज की तरह मंगलवार को अपने घर से मुरैना की संजय कॉलोनी में कोचिंग लेने के लिए निकली थीं. रास्ते में उन्हें गांव का एक लड़का मिला, जिसने उन तीनों ही छात्राओं को धमकाया और अपने साथ बाइक पर बैठाकर एक होटल में ले गया. यहां लड़के ने अपने अन्य दोस्तों के साथ मिलकर 2 छात्राओं के साथ गैंगरेप किया. तब तक तीसरी छात्रा होटल से निकलकर सड़क पर पहुंच गई और उसने फोन पर परिजनों को मामले की जानकारी दी.
कोल्ड ड्रिंक में मिला दिया था नशीला पदार्थ
गैंगरेप करने वाले युवकों ने कोल्ड ड्रिंक में दो छात्राओं को नशीला पदार्थ पिला दिया था. जब परिजन उन्हें ढूंढ़ते हुए पहुंचे तो छात्राएं बेहोशी की हालत में मिली. इसके बाद छात्राओं को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. प्राथमिक उपचार देने के बाद छात्राओं की हालत में सुधार आया तो परिजन उन्हें लेकर सिविल लाइन पुलिस थाने पहुंचे. यहां पीड़िताओं की शिकायत पर से 4 आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई.
सुबह 8 बजे घर से निकली थीं छात्राएं
पीड़ित छात्रा ने बताया कि अपनी दोस्तों के साथ सुबह 8 बजे कोचिंग के लिए निकली थी. रास्ते में उन्हे गांव का लड़का मिला, जो हमें धमकाकर रेस्टोरेंट लेकर गया. उसने बताया कि आरोपियों ने कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी और उसके बाद उन्हें रूम में लेकर गया था. पीड़िता के मुताबिक, ये चारों गांव के ही रहने वाले हैं और फोटो डालकर गालियां लिखते थे. इस पूरे मामले में सीएसपी अतुल सिंह ने बताया कि ये बच्चियां नाबालिग हैं. इनमें से दो के साथ गैंगरेप हुआ है. इस मामले में चार आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है.