scorecardresearch
 

MP: कैब ड्राइवर से हैवानियत! पहले कैब बुक की, फिर लड़की बोली 'जल्दी से इसका गला काटो'

भोपाल में कैब ड्राइवर पर सवारियों ने हमला बोल दिया. उस पर चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने इस मामले में एक युवती और उसके दो दोस्तों को पकड़ा है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. 

Advertisement
X
घायल कैब ड्राइवर
घायल कैब ड्राइवर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने लड़की के साथ दो दोस्त दबोचे
  • कैब ड्राइवर पर किया चाकू से हमला 
  • पुलिस जुटी मामले की छानबीन में

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बेहद ही सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक लड़की और उसके तीन दोस्तों ने कैब बुक करने के बाद ड्राइवर को चाकू और नुकीले हथियारों से मारकर घायल कर दिया. घटना में घायल हुए कैब ड्राइवर को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. वहीं पुलिस ने इस मामले में युवती और उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

कैब ड्राइवर राशिद खान ने बताया कि रविवार शाम उसे अयोध्या बाईपास पर बने टुब्रा कॉलेज के नजदीक से एक पिक अप आया था. जब वहां पहुंचा तो कैब में एक युवती और तीन लड़के सवार हो गए. उन्होंने लेक व्यू चलने को कहा. इसके बाद दूसरी जगह चलने को तो मैंने उन्हें दोबारा कैब बुक करने के लिए कहा. इस पर सवारी ने कहा कि उन्हें इसी कैब से आगे छोड़ दे नहीं तो उन्हें फिर से कैब बुक करनी होगी और फिर दूसरी कैब आएगी. इसके बाद कैब जब डिपो चौराहे से भदभदा पुल के बीच वाले रास्ते पर पहुंची तो 25वीं बटालियन के पास युवक ने कार रुकवाई और लघुशंका के बहाने बाहर निकल गया. 

कैब ड्राइवर ने बताया कि जैसे ही लड़का बाहर निकला, तो पीछे बैठे एक लड़के ने उसकी आंखों को बंद कर दिया और दूसरे लड़के और लड़की ने उस पर चाकू से हमला कर दिया. कैब ड्राइवर ने बताया कि लड़की जब लड़कों से कहने लगी जल्दी से इसका गला काट दो तो उसने जोर से गाड़ी का हॉर्न बजा दिया, जिसके बाद वहां से गुजर रहे लोग कार की तरफ आए और लड़की को पकड़ लिया. पुलिस को सूचना दी गई. तफ्तीश के दौरान पुलिस ने दो और लड़कों को पकड़ लिया, जबकि वारदात में शामिल चौथा लड़का अभी तक फरार है. घटना में ड्राइवर बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसे हमीदिया अस्पताल भर्ती किया गया, जहां से अब वह डिस्चार्ज होकर अपने घर आ चुका है. 

Advertisement

इस मामले में आजतक से बात करते हुए कमला नगर थाने के टीआई विजय सिसौंदिया ने बताया कि 'पीड़ित कैब ड्राइवर ने बयान दिया है की लड़की ने उसका गला काटने के लिए लड़कों से कहा था. टीआई के मुताबिक अभी तक की जांच से यह पता चला है की सवारी और कैब ड्राइवर के बीच किसी बात पर विवाद हुआ, जिसके बाद उन्होंने कैब ड्राइवर पर हमला कर दिया. टीआई विजय सिसौंदिया के मुताबिक पुलिस आरोपियों से यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह अपने साथ चाकू लेकर कैब में क्यों घूम रहे थे. फिलहाल कैब ड्राइवर के बयान के आधार पर आरोपियों के खिलाफ धारा 307, 294, 323, 324, 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. 

 

Advertisement
Advertisement