पंजाब के बठिंडा में एक प्रेमिका ने ही अपने प्रेमी को मौत के घाट उतार दिया. घटना गहरी बुट्टर गांव की है, जहां 22 साल के युवक संदीप सिंह की हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि मृतक युवक से महिला के प्रेम संबंध थे और दोनों पिछले 2 सालों से एक साथ रह रहे थे. हालांकि, किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद महिला ने अपने प्रेमी के सिर पर तेज हथियार से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई.
इसके बाद हत्या की आरोपी प्रेमिका मौके से फरार हो गई. पुलिस हत्या की आरोपी प्रेमिका के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच में जुटी हुई है. वहीं, दूसरी तरफ मृतक के भाई ने आरोपी महिला को जल्द से जल्द पकड़ कर सख्त सजा दिए जाने की मांग की है.
मृतक के भाई ने कहा, मेरे भाई का एक महिला से प्रेम संबंध था और दोनों ना सिर्फ एक ही फैक्ट्री में काम करते थे बल्कि बीते दो सालों से एक साथ रहते भी थे. उसने बताया कि किसी बात को लेकर मेरे भाई का अपनी प्रेमिका से झगड़ा हो गया जिसके बाद महिला ने मेरे भाई का कत्ल कर दिया और मौके से फरार हो गई.
वहीं, इस हत्या का लेकर एसएचओ बलविंदर सिंह ने बताया कि मृतक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. महिला ने अपने ही प्रेमी की हत्या क्यों की? अभी इसकी हम जांच कर रहे हैं. अधिकारी ने कहा कि घटना स्थल पर इनकी शादी का कोई भी प्रमाण नहीं मिला है. (इनपुट - कुणाल बंसल)