scorecardresearch
 

Samastipur: एक दूसरे का हाथ पकड़कर नदी में नहा रही थीं दो लड़कियां, पैर फिसलने से डूबीं

बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गांव से दुखद घटना सामने आई है. जहां नदी में नहाने गई दो लड़कियों वापस नहीं लौटीं. ग्रामीणों और एसडीआरएफ की मोटर बोट द्वारा ढूंढ़ने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Advertisement
X
नदी में डूबीं दो लड़कियां (फोटो आजतक)
नदी में डूबीं दो लड़कियां (फोटो आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नदी में डूब गईं दो लड़कियां
  • नहाते समय फिसल गया था पैर
  • SDRF टीम शव खोजने में जुटी

बिहार के समस्तीपुर जिले के एक गांव से दुखद घटना सामने आई है. जहां नदी में नहाने गई दो लड़कियों वापस नहीं लौटीं. ग्रामीणों और एसडीआरएफ की मोटर बोट द्वारा ढूंढ़ने पर भी उनका कुछ पता नहीं चला. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मामला समस्तीपुर के मोरवा प्रखंड स्थित चकपहाड़ गांव का है. 

Advertisement

जहां नून नदी में डूबने से दो सहेलियों की मौत हो गई है. शव की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की मोटर बोट से सर्च अभियान चला रही है. लेकिन खबर लिखे जाने तक दोनों के शव को बरामद नहीं किया जा सका है. घटना की सूचना मिलने के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. मृतकों के परिजनों को आपदा के तहत चार-चार लाख रुपए मुआवजे के तौर पर दिया जाएगा.

नदी में डूबीं दो लड़कियां 

पड़ोस में रहने वाली दो लड़कियां नून नदी में नहाने के लिए गई थीं. दोनों लड़कियां एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी में नहा रही थीं. इस बीच अचानक पैर फिसलने से दोनों नदी में डूब गईं. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों द्वारा दोनों लड़कियों के शव को निकालने का प्रयास किया गया. 

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

एसडीआरएफ की टीम शव निकालने में जुटी 

नदी की तेज धार की वजह से ग्रामीण शव नहीं निकाल पाए. सूचना मिलने पर जिला प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम भेजी गई. जो लगातार मोटर बोट से नदी में सर्च अभियान चला रही है लेकिन शव देर रात तक बरामद नहीं किया जा सका था. दोनों मृतका की पहचान मोहम्मद अली की बेटी सहाना खातून और मोहम्मद कलाम की बेटी तबस्सुम खातून के रूप में हुई है.

Advertisement
Advertisement