ग्रेटर नोएडा से गोवा घूमने गए एक परिवार के साथ होटल स्टाफ ने कुछ बदमाशों के साथ मिलकर मारपीट की. जिसमें परिवार के कई सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं पीड़ित परिवार ने पुलिस पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज नहीं किया.
पीड़ित परिवार का कहना है कि वह 5 तारीख को गोवा छुट्टियां मनाने पहुंचे थे. शाम के समय सभी होटल के स्विमिंग पूल में नहा रहे थे और किनारे पर उनका कुछ सामान रखा हुआ था. इस दौरान होटल का एक स्टाफ आया और गलत भाषा का प्रयोग कर सामान हटाने के लिए कहने लगा. इस पीड़ित परिवार ने एतराज जताया और होटल के मैनेजर से इसकी शिकायत की. मैनेजर ने इस पर एक्शन लेते हुए स्टाफ को बाहर निकाल दिया. इसके बाद परिवार घूमने निकला तो उन्होंने देखा आरोपी अपने साथियों के साथ बाहर खड़ा था.
परिवार पर चाकू से हमला कर लहुलुहान किया
कुछ देर बाद वह अपने साथियों के साथ इनके पास आया और लाठी, डंडे और चाकू मारकर सभी को खून से लथपथ कर दिया. इस घटना के बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस का रवैया भी ढुलमुल रहा. इस घटना की जानकारी देते हुए घायल जतिन शर्मा ने बताया कि जब वह स्विमिंग पूल में नहा रहे थे उस समय स्टाफ के एक मेंबर ने उनके साथ बदतमीजी की. इसके बाद हमने मैनेजर से इसकी शिकायत की थी. कुछ देर बाद जब बाहर निकले तो वह आधा दर्जन बदमाशों के साथ बाहर लेकर खड़ा था. हमले देखकर हमला कर लिया.
पीड़ित परिवार का केस दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग
इसके अलावा पीड़ित परिवार का कहना है कि वह चाहते हैं उनका केस दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए. उन्हें डर है कि वह फिर से गोवा गए तो उनके साथ फिर से मारपीट हो सकती है. साथ ही पीड़ित परिवार ने जान का खतरा भी बताया. साथ ही उन्होंने कहा वहां अक्सर टूरिस्ट के साथ मारपीट की घटना होती रहती है पर पुलिस उनका मुकदमा दर्ज नहीं करती थी. वहीं पुलिस का कहना है कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया. इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.