scorecardresearch
 

ब्रीफकेस में लगे थे सोने के स्क्रू, दुबई से आए तस्कर की चलाकी लखनऊ में फेल

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए लाया गया लगभग 10 लाख का सोना पकड़ा गया है. सोने का तस्कर बड़ी चालाकी से इस सोने को ब्रीफकेस में लगे स्क्रू का रूप दे दिया था. ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य रूप से ब्रीफकेस में लगे हैं.

Advertisement
X
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना (फोटो-आजतक)
लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा गया सोना (फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • स्क्रू बनाकर सोने की स्मगलिंग
  • दुबई से लखनऊ ला रहा था सोना
  • ब्रीफकेस में लगाए 46 स्क्रू

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर तस्करी के लिए लाया गया लगभग 10 लाख का सोना पकड़ा गया है. तस्कर ने बड़ी चालाकी से सोने को ब्रीफकेस में लगे स्क्रू का रूप दे दिया था. ब्रीफकेस को देखने पर लगता था कि ये स्क्रू सामान्य रूप से ब्रीफकेस में लगे हैं, लेकिन तस्कर की ये चालाकी एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की पैनी निगाहों के सामने छिप न सकी.

Advertisement

सीमा शुल्क विभाग की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया कि दुबई से लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान संख्या FZ 8325 से उतरे एक यात्री के पास से कुल 180.50  ग्राम सोना बरामद किया गया है.

देखें: आजतक LIVE TV 

एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की मुस्तैदी के चलते यह सोना पकड़ा गया. कस्टम डिपार्टमेंट की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि यात्री ने सोने को दो काले रंग की ट्राली बैग में स्क्रू के रूप में ढाल कर बैग के नीचे फिट किया था. इन स्क्रू की संख्या 46 थी. 

ब्रीफकेस में स्क्रू लगाकर लाया जा रहा था सोना

एयरपोर्ट पर तैनात अधिकारियों की सक्रियता और सघन चेकिंग के चलते यह सोना पकड़ा गया. बरामद किए गए सोने की अनुमानित लागत 9 लाख 54 हजार रुपये है. अब सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत इस सोने को जब्त कर लिया गया है एवं आगे की जांच की जा रही है. 

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement