महाराष्ट्र के नासिक शहर में सोने की चोरी की एक बहुत बड़ी घटना सामने आई है. यहां गंगापुर नाका इलाके में स्थित इंदिरा हाइट्स वाणिज्यिक परिसर में दो अज्ञात चोरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. चोरी हुए सोने की कीमत करीब 4 करोड़ 92 लाख रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने मामला दर्ज करके चोरों की तलाश शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, चोरी की ये वारदात शनिवार तड़के हुई है. उस वक्त दो चोर होम फाइनेंस कंपनी इंदिरा हाइट्स के परिसर में घुस गए. वहां 222 ग्राहकों के 4.92 करोड़ रुपए के सोने के गहने सेफ्टी लॉकर में रखे गए थे. नकाबपोश चोरों ने लॉकर में रखे सारे सोने के गहने चुरा लिए. एक कर्मचारी ने शनिवार शाम को लॉकर खाली देखा था.
इसके बाद कंपनी के अधिकारियों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने जांच के दौरान कंपनी के ऑफिस में लगे सीसीटीवी फुटेज में दो अज्ञात व्यक्तियों को एक केबिन की खिड़की से परिसर में प्रवेश करते हुए देखा. उन्होंने सेफ्टी लॉकर को खोलने के लिए कार्यालय की चाबियों का उपयोग किया था. इसके बाद सोने के गहने के साथ भागते नजर आए.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहचान छुपाने के लिए एक चोर ने सफेद पीपीई किट पहन रखी थी, जबकि दूसरे ने सफेद टोपी और चेहरे पर मास्क लगा रखा था. कंपनी की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच की जा रही है. चोरी की इस बड़ी वारदात की वजह से पूरे शहर में हलचल मच गई है.
बताते चलें कि साल 2015 में भी नासिक सोने के लूट की बड़ी वारदात सामने आई थी. उस वक्त लुटेरों ने एक गोल्ड रिफाइनरी कंपनी के भीतर से 58 किलो सोना लूट लिया था. लूटे गए सोने की कीमत 16.5 करोड़ बताई गई थी. ये वारदात नासिक के वाडवरे के पास हुई थी. जी गोल्ड कंपनी का सोना मुंबई से एक गाड़ी में रखकर धुले ले जा रहा था.
वो गाड़ी जैसे ही वाडवरे के पास पहुंची लुटेरों ने धावा बोल दिया. लोगों को जान से मारने की धमकी देते हुए 58 किलो सोना लूट कर फरार हो गए. इतनी बड़ी डकैती से पूरे जिले में सनसनी फैल गई. इसी तरह साल 2014 में मणप्पुरम गोल्ड लोन के दफ़्तर में जो 5 करोड़ की लूट हुई थी. ये लूट अक्षय कुमार की फिल्म 'स्पेशल 26' की तर्ज पर हुई थी.