Goldy Brar red corner notice: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में इंटरपोल ने गैंगस्टर सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है. पंजाब पुलिस ने इस मामले में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लारेंस बिश्नोई के जेल जाने के बाद से अब गैंग की कमान कनाडा में बैठकर गोल्डी बरार संभालता है. गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी ली थी.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, गोल्डी बरार के खिलाफ फरीदकोट में दर्ज दो अलग-अलग मामलों में रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध किया गया था. पंजाब पुलिस का दावा था कि 19 मई को सीबीआई को प्रस्ताव भेजा था जिसके 10 दिन बाद मूसेवाला की हत्या कर दी गई. वहीं, सीबीआई के मुताबिक, मूसेवाला की हत्या के एक दिन बाद 30 मई को गोल्डी बरार के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी करने का अनुरोध प्राप्त हुआ था.
गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब का रहने वाले सतविंदर सिंह उर्फ गोल्डी बरार का जन्म 1994 में हुआ था. वो साल 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था. गोल्डी BA की डिग्री हासिल कर चुका है. उसकी 5 अलग-अलग तस्वीरें पंजाब पुलिस के डोजियर में हैं, तस्वीरें देखने से पता चलता है की हालात के साथ वो अपना हुलिया बदलता रहा है. गोल्डी A+ कैटगरी का गैंगस्टर है और कोर्ट ने उसे भगोड़ा घोषित किया हुआ है.
डोजियर में गोल्डी बरार के 12 सहयोगियों का पूरा खुलासा किया गया है जो अपराधिक गतिविधियों में उसके साथ हैं और उन सहयोगियों में वो पहले नंबर पर नाम है. पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई का गोल्डी के सहयोगियों में राजस्थान के गैंगस्टर संपत नेहरा का नाम भी है. नेहरा ने साल 2018 में मुंबई जाकर सलमान खान के घर की रेकी की थी.
गोल्डी बरार पर 16 मामले दर्ज हैं
गोल्डी बरार पर हत्या, हत्या की कोशिश, रंगदारी जैसे संगीन मामले दर्ज हैं, गोल्डी पर पंजाब में कुल 16 मामले दर्ज हैं, जिसमें 4 में वो बरी हो चुका है. कनाडा भागने से पहले गोल्डी की पंजाब के फिरोजपुर और श्री मुक्तसर साहिब में आपराधिक गतिविधियां चरम पर थी.
क्या होता है रेड कॉर्नर नोटिस?
रेड कॉर्नर नोटिस को आधिकारिक भाषा में रेड नोटिस (Red Notice) कहा जाता है. कोई भी अपराधी पुलिस और और जांच एजेंसियों से बचने की कोशिश में दूसरे देश में भाग सकता है. रेड कॉर्नर नोटिस ऐसे अपराधियों के बारे में दुनियाभर की पुलिस को सचेत करता है. साथ ही रेड कॉर्नर नोटिस विदेश भागे व्यक्ति की गिरफ्तारी और हिरासत की अनुमति देता है.
29 मई को की गई थी सिद्धू वाले की हत्या
बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की बीती 29 मई को जवाहरके गांव के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद गोल्डी बरार ने कनाडा से ही सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इसके अलावा लॉरेंस बिश्नोई के नाम से भी फेसबुक पर कबूलनामा किया गया था. पुलिस ने बताया कि गैंग्स्टर गोल्डी बरार 2017 में छात्र वीज़ा पर कनाडा भाग गया था. उसके बाद वही से अपना गैंग चला रहा है.