scorecardresearch
 

बिहारः पुलिस के हत्थे चढ़ा देवर-भाभी गैंग, चॉकलेट देकर बच्चे का कर लिया था अपहरण

बिहार के गोपालगंज जिले में देवर-भाभी गैंग पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस का कहना है कि गैंग ने एक तीन साल के बच्चे का किडनैप कर लिया था. इसके बाद बच्चे को बाहर ले जाकर बेचने की तैयारी में थे. पुलिस ने अपहरण के दोनों आरोपी देवर-भाभी को अरेस्ट कर लिया है. बच्चे को भी सकुशल बरामद कर लिया गया है.

Advertisement
X
पुलिस के हत्थे चढ़ा देवर-भाभी गैंग. (Representational image)
पुलिस के हत्थे चढ़ा देवर-भाभी गैंग. (Representational image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मां की शिकायत पर शुरू की खोजबीन
  • अगवा करने के बाद होता था बच्चे का सौदा

बिहार में इन दिनों एक नया गैंग चर्चा का विषय बना हुआ है. इसे देवर-भाभी गैंग कहा जा रहा है. इस गैंग का आतंक ऐसा है कि लोग अपने बच्चों को बाहर भेजने से डर रहे हैं. इस बात का खुलासा एक तीन साल के अपहृत बच्चे की बरामदगी के बाद हुआ है. गोपालगंज पुलिस के अनुसार, देवर-भाभी गैंग के सदस्य पहले बच्चों को चॉकलेट देते हैं. इसके बाद पलक झपकते ही उनका अपहरण कर लेते हैं. इसके बाद बच्चे का सौदा किया जाता है.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, इस गैंग के आरोपी देवर-भाभी पुलिस की गिरफ्त में हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन साल का बच्चा बरामद कर लिया है. पुलिस दोनों देवर-भाभी से पूछताछ कर रही है. बरौली थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने बताया कि बढ़ेया मोड़ के पास से तीन साल के बच्चे को एक व्यक्ति हर रोज चॉकलेट देता था. वहां पर बच्चे की मां दुकान चलाती थी. 29 जुलाई की शाम चॉकलेट देने के बहाने बच्चे का अपहरण कर लिया गया. अपहरण करने वाले ने बच्चे को अपनी भाभी के पास मिर्जापुर गांव पहुंचा दिया. पुलिस का कहना है कि आरोपी बच्चे को बाहर ले जाकर बेचने की तैयारी में थे.

अगवा बच्चे की मां ने बच्चे के अपहरण की शिकायत पुलिस से की. शिकायत मिलने पर पुलिस ने बच्चे की खोजबीन शुरू की. पुलिस ने सूचना के बाद सोनबरसा पंचायत के अमरजीत यादव और ललीता देवी को गिरफ्तार किया. पूछताछ में दोनों ने बच्चा अगवा कर बेचने की योजना बनाने की बात कबूल की. पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया और उसकी मां को सौंप दिया. इस मामले में दोनों देवर-भाभी के विरुद्ध केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

इस घटना के बाद पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी अनजान शख्स से बच्चे को बचाकर रखें. खासकर खाने-पीने की सामग्री नहीं लें. सावधानी बरतें. पुलिस के अनुसार, देवर-भाभी दोनों डांसर हैं. दोनों ने कम समय में ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बच्चा चोरी की साजिश रची. पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले का पता लगा रही है.

Advertisement
Advertisement