scorecardresearch
 

मां ने 50 हजार में बेच दिया 3 माह का बच्चा, घर जाकर कहा- किडनैप हो गया है, 1 घंटे में खुलासा

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इलाहीबाग इलाके की रहने वाली महिला सलमा खातून ने पुलिस को बताया कि वो शहनाई मैरिज हाउस के पास पैदल गुजर रही थीं. लाल साड़ी पहनी एक महिला चार पहिया वाहन से आई और बच्चे को छीन कर ले गई.

Advertisement
X
गोरखपुर की महिला ने बच्चा बेच दिया
गोरखपुर की महिला ने बच्चा बेच दिया
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने एक घंटे में किया मामले का पर्दाफाश
  • पुलिस को बच्चे के अपहरण की मिली थी सूचना
  • CCTV से हो गया घटना का खुलासा
  • पुलिस ने बेचने और खरीदने वाली दोनों महिलाओं को किया अरेस्ट

गरीबी और लाचारी के आगे कोई भी बेबस हो जाता है. लेकिन इस मां की लालच ऐसी थी की उसने महज 50 हजार रुपये के लिए अपने 3 महीने के मासूम को बेच दिया. बेचने के बाद उसने अपहरण की झूठी कहानी भी रच डाली. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 1 घंटे के अंदर ही उस बच्चे को बरामद कर लिया, साथ ही उस बच्चे को खरीदने वाली महिला को और बच्चे की मां को, दोनों को ही पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

Advertisement

गोरखनाथ थाना क्षेत्र के इलाहीबाग इलाके की रहने वाली महिला सलमा खातून ने पुलिस को बताया कि शहनाई मैरिज हाउस के पास पैदल गुजर रही थी. लाल साड़ी पहनी एक महिला चार पहिया वाहन से आई और बच्चे को छीन कर ले गई.

दिल्ली: पति से झगड़ा, गुस्से में आकर बच्चे की कर दी हत्या, मां गिरफ्तार

पुलिस की पूरी टीम को एक्शन में आते देर नहीं लगा और एसपी सिटी सोनम कुमार मौके पर पहुंच गए. सीसीटीवी की मदद से जांच शुरू की, एक घंटे के भीतर इस घटना का पर्दाफाश हो गया. इसके बाद दोनों महिलाएं पुलिस हिरासत में ले ली गई हैं.

पुलिस ने लिखा-पढ़ी करके दोनों महिलाओं को घर तो जाने दिया. लेकिन जांच अभी भी जारी है. पुलिस की मानें तो बाप अपने बच्चे के लिए काफी परेशान था और उसने कहा कि अगर मेरा बच्चा नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगा. इस डर से उस औरत ने एक नाटक रचा और बच्चे को बेचने की सूचना को छुपाए रखा. और उसे अपहरण का रूप दे दिया.

Advertisement

इस महिला के पहले से 3 बच्चे हैं. उसने सोचा चौथा बच्चा बेच देते हैं. बच्चा तो फिर पैदा कर लेंगे. यह सारी बात उसने पुलिस को बताई तो पुलिस भी आश्चर्यचकित रह गई. 

 

Advertisement
Advertisement