उत्तर प्रदेश में गोरखपुर के रामगढ़ ताल में मॉडल शॉप में युवक की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक मॉडल शॉप में वेटर का काम करता था. गुरुवार को कुछ युवकों ने उसकी पीट पीट कर हत्या कर दी. रामगढ़ इलाके में ही कानपुर के व्यापारी मनीष गुप्ता की पुलिसकर्मियों ने पीट पीट कर हत्या कर दी.
पुलिस के मुताबिक, मॉडल शॉप के वेटर मनीष प्रजापति की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी. आरोपियों का पैसों को लेकर वेटर से विवाद हुआ था. पुलिस ने इस मामले में डीएवी कॉलेज के छात्र नेता रहे पंकज राय के भाई समेत 14 लोगों पर मामला दर्ज किया है.
एक आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, घटना में शामिल आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. बताया जा रहा है कि मनीष प्रजापति मध्यप्रदेश का रहने वाला था. वह वरदानी मॉडल शॉप की कैंटीन पर काम करता था. गुरुवार रात को करीब 8 बजे कुछ युवक शराब पीने आए. उन्होंने मनीष को ऑर्डर दिया.
कहा जा रहा है कि पैसों को लेकर युवकों और मनीष की कहासुनी होने लगी. इस बीच वहां दूसरा कर्मचारी रघु भी आ गया वह बीच-बचाव करने लगा. करीब आधा दर्जन की संख्या में युवकों ने दोनों कर्मचारियों की पिटाई शुरू कर दी. इसके बाद दोनों को मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. यहां मनीष की मौत हो गई.
चर्चा में है मनीष गुप्ता हत्याकांड
चौंकाने वाली बात ये है कि यह वारदात रामगढ़ ताल में हुई. यहां से 200 मीटर दूर कानपुर के कारोबारी मनीष गुप्ता की हत्या हुई थी. गोरखपुर के पुलिसकर्मियों ने मनीष की पीट पीटकर हत्या कर दी थी. इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.