उत्तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को अरेस्ट किया है, जिसने यूट्यूब पर वीडियो देखकर साइकिल की तीली से बाइक की चाबी बनाना सीखा था. इस चाबी की मदद से युवक बाइक चोरी कर लेता था. बाइक चोरी करने के बाद ये आरोपी उसे OLX पर बेच देता था. आरोपी युवक के पास से 9 बाइक बरामद की गई हैं.
जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ नगर का रहने वाला प्रवीण चौरसिया लखनऊ के जगदंबा थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहता है. इंटर तक पढ़ाई करने के बाद आरोपी प्रवीण डिप्लोमा इन टीचिंग कोर्स की तैयारी कर रहा था. दीवाली पर वह एक लाख रुपए जुए में हार गया था. इसके बाद पैसा चुकाने के लिए उसने यूट्यूब पर पैसे कमाने तरीके ढूंढ़े.
पुलिस के मुताबिक, प्रवीण चौरसिया ने यूट्यूब पर साइकिल की तीली से बाइक को अनलॉक करने का तरीका सीखा, फिर बाइक चोरी कर फर्जी आधार कार्ड के जरिए ओएलएक्स पर बेचने लगा. आरोपी ने फर्जी कार्ड भी एक ऐप की मदद से बनाना सीखा था.
पहले भी एक मामले में जेल जा चुका है आरोपी
डीसीपी नॉर्थ जोन कासिम आब्दी का कहना है कि युवक पहले भी एक मामले में जेल गया था. जेल से बाहर आने के बाद उसने पहले फर्जी आधार कार्ड बनाना सीखा, वह आरटीओ ऐप की मदद से बाइक के असली मालिक का पता कर लेता था. आरोपी के पास से 9 बाइक बरामद की गई हैं. कई चाबियां और नकली आधार कार्ड मिले हैं.