यूपी के सहारनपुर में चंद पैसों की खातिर पोते ने अपने ही दादा को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने हत्या के आरोपी पोते सानू को गिरफ्तार कर लिया है. घटनास्थल से पुलिस ने मृतक का कुर्ता और रस्सी भी बरामद कर ली है.
एक दिन पहले 19 सितंबर को वृद्ध व्यक्ति की लाश उसके घर पर मिली थी. घटना नकुड थाना क्षेत्र के सढोली गांव की है. बुजुर्ग पीरवा की उसी के पोते ने रस्सी से गला घोंट कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.
इस हत्या को लेकर आरोपी सानू के चचेरे भाई ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो पता चला कि पोते सानू ने ही पैसों के लिए दादा की हत्या की थी.
पैसों को लेकर अक्सर लड़ता था सानू
बताया जा रहा है कि पीरवा से पोता सानू पैसे लेने के चक्कर में अक्सर लड़ता रहता था. पुलिस हिरासत में पूछताछ के बाद सोनू ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया. आरोपी सोनू ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी तय कर दी गई थी.
आरोपी के दिए बयान के मुताबिक, वो चाहता था कि शादी उसके हिसाब से हो. इसके लिए पैसा उसे दिया जाए, ताकि वो अपने हिसाब से बहन की शादी में खर्च कर सके. मगर, उसके दादा ने उसकी बात नहीं मानी, जिसके बाद उसने गुस्से में दादा की हत्या कर दी.
मामले में सहारनपुर के एसपी देहात सूरज राय ने बताया, "19 सितंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक वृद्ध व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है. इस सूचना पर पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. इसमें पोते का ही हाथ सामने आया. हत्या का असली मकसद पैसों को लेकर विवाद था."