ग्रेटर नोएडा में हॉरर किलिंग के तहत युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया है. जबकि युवती को भी पीटकर अधमरा कर दिया गया. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान फतेहपुर के राजू के तौर पर हुई है. पुलिस ने शव की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
घायल लड़की को अस्पताल भेजा गया है. पुलिस को किसी ने सूचना दी थी कि Beta-2 इलाके में एक सड़क के किनारे एक युवक और लड़की घायल अवस्था में पड़े हुए हैं. युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.
पुलिस ने घायल युवती की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 2 आरोपियों को पूछताछ के लिए गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक घायल युवती की हालत खतरे से बाहर है. युवती ने पूछताछ में बताया कि वह और उसका चचेरा भाई राजू नोएडा में घूमने के लिए आए हुए थे. जहां लड़की के सगे भाइयों ने बातचीत के बहाने दोनों को मिलने बुलाया और दोनों से मारपीट की. लिहाजा राजू की मौत हो गई. पुलिस ने दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.