scorecardresearch
 

यूपी में कैब ड्राइवर का शव मिलने से हड़कंप, जयश्रीराम के नारे लगवाने का आरोप

ड्राइवर ने कार में बैठे बदमाशों के मंसूबों को भांप लिया था. लिहाजा, उसने अपने बेटे को फास्टैग रिचार्ज के बहाने कॉल लगाया और कॉल कट किए बिना ही फोन गाड़ी में रख लिया. परिवारवालों का आरोप है कि बदमाशों ने उनसे जयश्रीराम के नारे लगवाए और पीटकर मार दिया.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दादरी में कैब के अंदर मिली ड्राइवर की लाश
  • लूटपाट के बाद हमला कर भागे बदमाश
  • ड्राइवर ने कॉल ऑन करके रखा था मोबाइल

ग्रेटर नोएडा हाईवे पर कैब के अंदर कैब ड्राइवर आफताब का खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया. कैब ड्राइवर का मोबाइल और पैसे भी गायब थे. पुलिस का कहना है कि सवारी से मारपीट के दौरान बुरी तरह से घायल होने के कारण कैब ड्राइवर की मौत हो गई.  
 
आफताब का घर पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके है. बताया जा रहा है कि आफताब आलम एक जानकार सवारी को गुरुग्राम से बुलंदशहर छोड़ने के लिए अपने घर से दिन के करीब तीन बजे निकले थे और करीब 7 बजे मुसाफिर को छोड़कर दिल्ली लौट रहे थे.

Advertisement

तभी अचानक लुहारली टोल प्लाजा के पास चार बदमाश उनकी कैब के अंदर बैठ गए. उनकी हरकत को देखकर कैब ड्राइवर ने किसी अनहोनी का अंदाजा लगा लिया. इसी बीच ड्राइवर ने घर में अपने बेटे को फोन कर फास्ट टैग रिचार्ज के लिए बोला और इस बहाने अपना कॉल ऑन करके छोड़ दिया. 

ड्राइवर का नाम पूछते हैं बदमाश
फिर कुछ देर के बाद बदमाश ड्राइवर का नाम और उसके बारे में पूछताछ करने लगते हैं और फिर क्या था ड्राइवर मुस्लिम होने की वजह से बदमाश जय श्री राम के नारे लगाने को बोलता है और ड्राइवर जय श्री राम के नारे भी लगाता है, लेकिन जब किराया देने की बारी आई तो चारो बदमाश पैसे को लेकर ड्राइवर से झगड़ा करने लगते हैं.

इस बीच उनमें से एक बदमाश धारदार हथियार से कैब ड्राइवर पर हमला कर देता है और उनके साथ लूटपाट कर दादरी के पास निजी अस्पताल के पास गाड़ी खड़ी कर सभी मौके से भाग जाते हैं. 

Advertisement

40 मिनट के बाद मोबाइल ऑफ
मोबाइल फोन ऑन होने की वजह से घर वाले अपने पिता और बदमाशों की पूरी बात सुनते हैं, लेकिन 40 मिनट के बाद मोबाइल ऑफ हो जाता है.

इस बीच परिजन आफताब की तलाश करते हुए दादरी पहुंचते हैं जहां निजी अस्पताल के पास कैब ड्राइवर कार के अंदर मरा हुआ मिलता है.

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस की 2 टीमें बनाई गई हैं. पुलिस को शक है कि आरोपी लोकल ही है. 

Advertisement
Advertisement