scorecardresearch
 

नोएडाः खड़े होने को लेकर हुए मामूली विवाद में पड़ोसी का कत्ल, इलाके में तनाव

खूनी रंजिश की शुरुआत करीब 15 दिन पहले गांव के ही रहने वाले कर्मवीर और अजय के बीच में घर के सामने खड़े होने को लेकर विवाद से हुई थी. विवाद से नाराज अजय ने शुक्रवार देर रात कर्मवीर की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 15 दिन पहले घर के सामने खड़े होने पर हुआ था विवाद
  • दोनों पक्षों में झगड़े और फायरिंग के बाद गांव में तनाव
  • बदला लेने के लिए कर्मवीर की गोली मारकर हत्या कर दी

ग्रेटर नोएडा के बादलपुर में कत्ल का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के आकलपुर गांव में मामूली बात को लेकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. शुक्रवार की देर रात गांव के अंदर गोली मारकर ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया गया.

Advertisement

सूचना मिलने के बाद भारी पुलिस बल मौके पर रवाना किया गया. एक ही बिरादरी से जुड़े हुए दो पक्षों में झगड़े और फायरिंग के बाद गांव में तनाव का माहौल है. जिसके मद्देनजर फ़ोर्स तैनात किया गया है. नोएडा पुलिस अफसरों का कहना है कि हालात नियंत्रण में है और आरोपियों के लिए दबिश दी जा रही है.

दरअसल, आकलपुर दादरी के विधायक मास्टर तेजपाल नागर का गांव है. फायरिंग की वारदात के बाद ग्रेटर नोएडा के डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के साथ तमाम पुलिस अफसरों ने मौका ए वारदात का मुआयना किया और पुलिस बल गांव में तैनात करने के आदेश दिए.

इस खूनी रंजिश की शुरुआत करीब 15 दिन पहले गांव के ही रहने वाले कर्मवीर और अजय के बीच में घर के सामने खड़े होने को लेकर विवाद से हुई थी. विवाद से नाराज अजय ने बदला लेने के लिए शुक्रवार की देर रात 40 साल के कर्मवीर की गोली मारकर हत्या कर दी.

Advertisement

इसे भी क्लिक करें -- भीलवाड़ा में नकाबपोश लुटेरों का प्रॉपर्टी डीलर पर हमला, दिन दहाड़े 18 लाख लूटकर हुए फरार

नोएडा पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए बताया कि "बादलपुर पुलिस को ग्राम आकलपुर थाना बादलपुर से एक सूचना प्राप्त हुई कि गांव में रहने वाले एक ही बिरादरी के दो पक्षों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और इसमें एक पक्ष अजय द्वारा दूसरे पक्ष कर्मवीर पर गोली चला दी गयी जिसे तत्काल उसके परिजन घायलावस्था में यशोदा हॉस्पिटल ले गए जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी.

जानकारी करने पर यह ज्ञात हुआ कि कुछ दिन पूर्व अजय और कर्मवीर के बीच घर के सामने खड़े होने को लेकर झगड़ा हुआ था जिसमें इनके बीच गली-गलौज हुई थी.

 

Advertisement
Advertisement