scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में पुलिस के साथ बदमाशों की मुठभेड़, 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त 2020 को नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पवार पुलिस टीम के साथ नासा गोल चक्कर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान बाइक सवार दो लोगों पर शक हुआ.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
  • अंधेरे का फायदा उठा भागा दूसरा बदमाश
  • यूपी के ग्रेटर नोएडा की घटना

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार के एक इनामी बदमाश को दबोचा है. शनिवार देर रात ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क के पास पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आजाद नाम के एक अपराधी को पकड़ा. पुलिस ने इसके पास से एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल  बरामद की है. हालांकि एनकाउंटर के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर वाहिद नाम का एक बदमाश भाग निकला.

Advertisement

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बताया कि 22 अगस्त 2020 को नॉलेज पार्क के थानाध्यक्ष वरुण पवार पुलिस टीम के साथ नासा गोल चक्कर पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. 

सवा दस बजे रात पुलिस ने दबोचा 

तभी करीब सवा दस बजे रात को दो सन्दिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार नासा गोल चक्कर से शारदा गोल चक्कर की तरफ जा रहे थे. इनकी गतिविधियां संदिग्ध जानकर पुलिस ने इन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन रुकने के बजाय इन्होंने बाइक की स्पीड़ बढ़ा दी और वहां से निकलने लगे. 

पढ़ें- जम्मू में वायुसेना के अधिकारी ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली, मौत

पुलिस ने इनका पीछा किया तो दोनों संदिग्ध व्यक्ति शारदा गोल चक्कर से एलजी गोल चक्कर की तरफ मुड़ गए. लेकिन तब पुलिस टीम इन्हें घेर चुकी थी. इसके बाद इन्होंने पुलिस पार्टी पर हमला कर दिया. इसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई. इसमें से एक गोली बदमाश के बाएं पैर की पिंडली पर लगी जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने तुरंत इस अपराधी को काबू कर लिया, जबकि दूसरा बदमाश पास में खाली खेतों में खड़ी झाड़ियों से घुस कर अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गया. 

Advertisement

पढ़ें- लखनऊः होटल में प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, फिर की आत्महत्या

आधा दर्जन चोरी के मामले, 25 हजार का इनामी

घायल बदमाश को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेज दिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ पर पाया गया कि घायल गिरफ्तार बदमाश आजाद पर दनकौर, गौतमबुध नगर और कोतवाली बुलंदशहर से लगभग आधा दर्जन चोरी के मामले पंजीकृत हैं.  आजाद 2019 से थाना दनकौर से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था. इस पर पूर्व से ही 25 हजार रुपये इनाम घोषित था. पुलिस अब वाहिद की तलाश कर रही है. 


 

Advertisement
Advertisement