scorecardresearch
 

इंस्टाग्राम रील्स, फ्रेंड रिक्वेस्ट और टैटू वाली लड़की... मंदिर में शादी कर साइबा बनी जाह्नवी, फिर पति ने शराब पिलाकर किया ये हाल

Saiba Khan Murder: सोशल मीडिया पर ऑनलाइन दोस्ती के बाद नंबर एक्सचेंज. फिर मुलाकात और प्यार. धर्म अलग होने के कारण घर वाले नहीं माने को परिवार के खिलाफ जाकर 35 साल की युवती ने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली. लेकिन इस प्रेम कहानी में 13 साल छोटा पति ही विलेन निकला. उसने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर डाली और लाश को तालाब में फेंक दिया. सोचा कि कोई उसे पकड़ नहीं पाएगा. लेकिन पत्नी के टैटू ने ही उसे पकड़वा दिया.

Advertisement
X
साइबा खान (फाइल फोटो)
साइबा खान (फाइल फोटो)

तारीख 18 मई 2023... राजधानी दिल्ली से सटा ग्रेटर नोएडा.. यहां बिसरख के पुराना हैबतपुर गांव के तालाब के पास पुलिस (Police) को एक लड़की की लाश (Dead Body) मिली. काले कपड़ों में लिपटी यह लाश काफी फूल चुकी थी. लेकिन पहचान नहीं हो पा रही थी. आखिर ये लड़की थी तो कौन? फिर पुलिस की नजर उसके हाथ पर बने टैटू पर पड़ी.

Advertisement

टैटू में नाम लिखा था साइबा. अब पुलिस के पास एक नाम था, जिसकी मदद से उन्होंने आगे की जांच शुरू की. एसएचओ अनिल राजपूत ने उसके हाथ पर बने टैटू की फोटो ली. फिर उस फोटो को आसपास के इलाकों के सभी थानों में भिजवा दिया. ताकि उस लड़की से संबंधित कुछ तो जानकारी मिल सके.

इसी के साथ पुलिस की कई टीमें भी लड़की की पहचान पता लगाने में जुटे हुए थे. तभी एक दुकानदार ने लड़की की पहचान कर ली. उसने बताया कि वह उस टैटू वाली लड़की को जानता है क्योंकि वह अक्सर उसकी दुकान पर सामान लेने आती थी. साथ ही उसने यह भी बताया कि लड़की का नाम साइबा नहीं, बल्कि जाह्नवी है.

दुकानदार की बात सुनते ही पुलिस चौंक गई. उन्होंने पूछा कि किसके घर में रहती थी वो लड़की. तो दुकानदार ने बताया कि यहीं पास के एक मकान में अपने पति के साथ किराए पर रहती थी. उसके पति का नाम जितेंद्र है. उसने ये भी बताया कि जाह्नवी अक्सर उसकी दुकान में सामान लेने आती थी. लेकिन कुछ दिन से वह नहीं आ रही थी. जिसके चलते उसने जितेंद्र से भी जाह्नवी के बारे में पूछा.

Advertisement

लेकिन तब जितेंद्र ने उसे बताया कि जाह्नवी 16 मई की सुबह ही अपने मायके चली गई है. इसलिए उसने भी आगे कुछ नहीं पूछा. पुलिस हैरान थी कि अगर जाह्नवी ससुराल से मायके के लिए निकली थी और वह वहां नहीं पहुंची तो क्या इस बात की जानकारी जितेंद्र को नहीं थी? क्या उसने अपनी पत्नी के बारे में पता लगाने के बारे में नहीं सोचा? और अगर वह लापता हो भी गई थी तो जितेंद्र ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट क्यों नहीं दर्ज करवाई?

ऐसे कई सवाल पुलिस के मन में उठे तो उन्होंने दुकानदार से जितेंद्र का पता पूछा. फिर जल्द ही जितेंद्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. पहले तो जितेंद्र उनके सामने ऐसा दिखाने लगा कि वह किसी जाह्नवी को जानता ही नहीं है. फिर थोड़ी सख्ती दिखाई गई तो कहने लगा कि जाह्नवी उसकी पत्नी है और दोनों के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई है. इसलिए वह गुस्सा होकर मायके चली गई है. इसके बाद से उनके बीच कोई बात नहीं हुई.

पुलिस के सामने फूट-फूट कर रोने लगा जितेंद्र
पुलिस ने फिर उसे जाह्नवी की फोटो दिखाई वह चौंकने का नाटक करने लगा और फूट-फूट कर रोने लगा. रोते हुए वह कह रहा था कि वो घर से तो बिल्कुल सही सलामत निकली थी. लेकिन ये कैसे हुआ? जितेंद्र पहले इसे सुसाइड का केस बनाने में जुटा रहा. लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चल गया था कि हत्या के बाद उसे पानी में फेंका गया था, उसी तालाब में जो हैबतपुर गांव के ठीक पास में ही था. और यह जगह जितेंद्र के कमरे से मुश्किल से 10 से 15 मिनट की दूरी पर थी.

Advertisement

ऐसे में पुलिस को उस पर पूरा शक हो गया कि कहीं ना कहीं जितेंद्र ने ही हत्या के बाद उसकी लाश को तालाब में आकर फेंक दिया था. चूंकि कुछ समय पहले ही वह किराएदार बनकर वहां आया था. इसलिए जितेंद्र को लग रहा था कि कोई भी उसे नहीं जानता होगा. लेकिन घर का सामान लेने के लिए जिस दुकानदार के पास जाह्नवी जाती थी उसने टैटू की वजह से उसे पहचान लिया था.

अब पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तब जितेंद्र ने जाह्नवी के कत्ल का राज खोल दिया. उसने बताया कि जाह्नवी का असली नाम साइबा खान था. नवंबर 2022 में इंस्टाग्राम पर उसने साइबा की रील्स देखी थीं. उसे साइबा इतनी पसंद आई कि वह उसे फॉलो करने लगा. इसके बाद फेसबुक पर भी उसने उसे रिक्वेस्ट भेजी, जिसे साइबा ने स्वीकार कर लिया. 

चैटिंग, मुलाकात और प्यार
इसके बाद दोनों के बीच चैटिंग का सिलसिला शुरू हुआ. फिर जल्द ही दोनों ने फोन नंबर भी एक दूसरे से एक्सचेंज कर लिए. दोनों गाजियाबाद में ही रहते थे इसलिए वो दोनों मिलने-जुलने भी लगे. मुलाकातों का सिलसिला कुछ यू चला कि दोनों में प्यार हो गया. फिर दोनों ने शादी करके एक साथ रहने का फैसला किया. लेकिन दोनों के घरवाले उनकी शादी को लेकर तैयार नहीं हुए. दरअसल, दोनों का धर्म अलग था. साइबा मुस्लिम थी और जितेंद्र हिंदू.

Advertisement

लेकिन उस समय तक तो ऐसा जुनून था कि घर से अलग होकर सबकुछ दिखाने के लिए जनवरी 2023 में एक मंदिर में ऐसे ही शादी कर ली. फिर साथ में रहने लगे. हालांकि, दोनों के बीच उम्र का भी काफी फर्क था. जितेंद्र से साइबा 13 साल उम्र में बड़ी थी. जितेंद्र की उम्र करीब 22 साल थी. जबकि साइबा की उम्र 35 साल थी.

लेकिन इंस्टाग्राम पर उसकी रील्स और फोटो देखकर वो समझ नहीं पाया और उसे साइबा से प्यार हो गया. ऐसे में दोनों जब गाजियाबाद के सुदामापुरी इलाके में लिव-इन में रहने लगे तब कुछ दिन तक तो सब कुछ सही चला. लेकिन बाद में दोनों में अनबन होने लगी थी. दरअसल, साइबा हमेशा रील्स बनाने में व्यस्त रहती थी. वहीं, जितेंद्र भाटी कैब चलाता था. जितेंद्र को साइबा का इस तरह दिन भर मोबाइल में रील्स बनाना पसंद नहीं था. जब भी वो उसे टोकता तो दोनों के बीच तकरार हो जाती. लेकिन फिर दोनों नॉर्मल हो जाते.

पति पत्नी के बीच होने लगी लड़ाइयां
कुछ समय बाद से साइबा कहने लगी थी कि वो परिवार के सामने शादी करना चाहती है. एक शादीशुदा जिंदगी पूरे परिवार के साथ गुजारना चाहती है. लेकिन जितेंद्र के परिवार वाले दूसरे धर्म में शादी करने के पूरी तरह से खिलाफ थे. इसलिए अब धीरे-धीरे दोनों में दूरी बढ़ने लगी और लड़ाई भी होने लगी.

Advertisement

1 मई को साइबा और जितेंद्र दोनों बिसरख के हैबतपुर में किराए के मकान में शिफ्ट हो गए. यहां पर दोनों ने पति पत्नी बताया था. साइबा का नाम जाहन्वी बताया था. यहां दोनों साथ रहने लगे. यहां पास में ही तालाब था. इसे देखकर जितेंद्र ने पहले से ही साजिश बना ली थी कि हत्या के बाद साइबा की लाश को उसी तालाब में फेंक देगा.

15 मई की रात को पहले शराब पिलाई फिर किया कत्ल
जितेंद्र ने पुलिस को बताया कि वे दोनों खूब शराब पीते थे. इसी बात का फायदा जितेंद्र ने उठाया. 15 मई के दिन पहले तो उसने साइबा को खूब शराब पिलाई. बाहर से खाना खरीदकर भी लाया. फिर जब साइबा को नशा हो गया तो जितेंद्र ने चाकू से उसके हाथ की नस काट दी. कुछ देर बाद काफी खून निकलने से वो और बेहोश हो गई. फिर उसने गला घोंटकर साइबा की हत्या कर दी.

घर के पास तालाब में फेंका पत्नी का शव
अब बारी थी लाश को ठिकाने लगाने की. तो उसी रात करीब 2 बजे के आसपास जितेंद्र ने साइबा की लाश को कंधे पर उठाया और तालाब में जाकर फेंक दिया. जितेंद्र के कबूलनामे के बाद पुलिस ने उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया. उसे कोर्ट में पेश किया गया. फिलहाल यह केस कोर्ट में चल रहा है और जितेंद्र अभी जेल में बंद है.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement