scorecardresearch
 

Murder & Suicide: रिसेप्शन के दिन दूल्हे ने चाकू से गोदकर किया दुल्हन का मर्डर, दो दिन पहले ही की थी लव मैरिज

रायपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना हुई, जहां रिसेप्शन के दिन दूल्हे ने दुल्हन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. फिर अपनी जान भी दे दी. जानकारी के मुताबिक घटना से दो दिन पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी. दोनों के बीच बंद कमरे में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है.

Advertisement
X
19 फरवरी को निकाह और 21 फरवरी को दूल्हे और दुल्हन की मौत (फाइल-फोटो)
19 फरवरी को निकाह और 21 फरवरी को दूल्हे और दुल्हन की मौत (फाइल-फोटो)

छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक खूनी वारादत ने पूरे शहर को दहला दिया. जहां शादी के रिसेप्शन के दिन दुल्हन की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हैरानी की बात ये है कि नई नवेली दुल्हन का कत्ल किसी और ने नहीं बल्कि खुद दुल्हे ने किया. अपनी एक दिन पुरानी बीवी का खून करने के बाद दुल्हे ने भी खुदकुशी कर ली. इस वारदात ने सबको सन्न कर दिया. जिस घर में शादी की खुशियां फैली थी, वहां अब मातम पसरा हुआ है.

Advertisement

घटना से दो दिन पहले ही दोनों ने लव मैरिज की थी. वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों लाशों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अब पुलिस सभी पक्षों से पूछताछ करने के बाद इस मामले में कई एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. 

राजातालाब इलाके की रहने वाली कहकशां बानो (22) का निकाह असलम से 19 फरवरी को हुआ था. 21 फरवरी मंगलवार की रात इनका रिसेप्शन था. परिवार के सभी लोग तैयार हो रहे थे पूरे घर में खुशियों का माहौल था. असलम और कहकशां भी कमरा बंद कर तैयार होने चले गए. कुछ देर बाद कमरे से चीखने-चिल्लाने की आवाजें आईं.

परिजनों ने कमरा खोलकर देखा तो अंदर दोनों की लाशें पड़ी थी. कहकशां के शरीर पर कपड़े नहीं थे, तुरंत ही इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने देखा कि दुल्हन कहकशां के पेट, सीने, बांह और दोनों हाथों पर जगह-जगह चाकू से वार के कई निशान थे.

Advertisement

कमरे में टूटी हुईं चूड़ियों के साथ दोनों की लाशें खून से लथपथ पड़ी थी. क्राइम सीन को देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों के बीच पहले मारपीट हुई होगी.  

CSP राजेश चौधरी ने बताया कि मंगलवार की रात करीब 7 बजे दुल्हन को तैयार करने एक ब्यूटीशियन असलम के घर पहुंची थी. दूल्हे ने उसे कमरे से बाहर भेजा और दोनों कपड़े बदलने लगे. तभी दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि दूल्हे का गुस्सा बढ़ गया उसने चाकू से दुल्हन पर वार कर हत्या कर दी और फिर खुदने भी मौत को गले लगा लिया.

दोनों के बीच बंद कमरे में किस बात को लेकर झगड़ा हुआ. यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है. पुलिस ने असलम के घर और थाने में फोर्स बढ़ा दी थी.  रिसेप्शन की जगह पर भी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था.  राजातालाब इलाके में भी सैंकड़ों लोग जमा हो गए थे.  सभी के मन में इस हत्याकांड के पीछे क्या वजह रही होगी यही सवाल था.  

Advertisement
Advertisement