गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने सौराष्ट्र में गैरकानूनी तरीके से हथियार रखने और बेचने वाले बड़े नेटवर्क का खुलासा किया है. एटीएस ने कार्रवाई कर 50 से ज्यादा अवैध पिस्टल बरामद किया है. इस संबंध में एटीएस की टीम ने 20 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है. बता दें कि गुजरात में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं, इसे लेकर पुलिस, प्रशासन के साथ एजेंसियां सतर्क हो गईं हैं.
गुजरात एटीएस के अधिकारियों ने बताया कि बरामद हथियार की खेप मध्य प्रदेश के धार जिले से यहां लाई जा रही थी. फिलहाल, हथियारों की ये खेप कहां ले जाने थी और इसके पीछे का उद्देश्य क्या था, इस संबंध में जांच पड़ताल जारी है. पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
पिस्टल बरामद होने के बाद पुलिस सतर्क
इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव के कुछ महीने पहले बरामद हुई हथियारों की खेप के बाद पुलिस सतर्क हो गई है. बताया जा रहा है कि आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है. पुलिस अलग-अलग बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है. फिलहाल, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है कि आखिर हथियारों की इतनी बड़ी खेप किसके कहने पर मंगवाई गई थी.
दो मई को गुजरात एटीएस ने पकड़ी थी ड्रग्स की खेप
बता दें कि दो मई को गुजरात एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली थी. एटीएस ने दिल्ली के शाहीन बाग से पकड़े गए ड्रग तस्कर हैदर के यूपी के मुजफ्फरनगर ठिकाने से 150 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की थी. की है. बताया गया कि इस हेरोइन की कीमत करीब 900 करोड़ रुपए है. हैदर को एनसीबी ने शाहीन बाग के एक घर से गिरफ्तार किया था. उसके शाहीन बाग के घर से 300 करोड़ कीमत की 50 किलो हेरोइन ,30 लाख कैश और 47 किलो दूसरे नशीले पदार्थ बरामद हुए थे. गुजरात एटीएस ने हैदर के मुजफ्फरनगर के घर के पास एक पड़ोसी के घर में छापेमारी की और 150 किलो हेरोइन बरामद की थी.
गुजरात से भी पकड़ी गई ड्रग्स
हाल ही में गुजरात एटीएस और भारतीय कोस्ट गार्ड ने अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास से तकरीबन 280 करोड़ रुपये लागत की 56 किलो ड्रग्स पकड़ी थी. इस कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी फिशरमैन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो फिशिंग की आड़ में नाव से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स पाकिस्तान से लाई जा रही थी.
ये भी पढ़ें