scorecardresearch
 

Gujarat Crime: चोरी के आरोप में पकड़े गए युवक को कार के बोनट से बांधा, वीडियो वायरल होने के बाद हुआ एक्शन

ये वायरल वीडियो गोधरा के कंकुथंभला का बताया जा रहा है. जहां एक युवक को कुछ लोगों ने कार के बोनट से बांध दिया है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि पेस्टिसाइड्स व खाद्य की दुकान में चोरी की कोशिश करते एक युवक पकड़ा गया था.

Advertisement
X
चोरी के आरोप में लड़के को कार के बोनट से बांधा गया
चोरी के आरोप में लड़के को कार के बोनट से बांधा गया

गुजरात के गोधरा में एक युवक को कार के बोनट पर रस्सियों से बांधने का वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस ने भी इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया. इस मामले में पीड़ित युवक के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया है. आइए जान लेते हैं पूरा मामला.

Advertisement

दरअसल, ये वीडियो गोधरा के कंकुथंभला का बताया जा रहा है. जहां एक युवक को कुछ लोगों ने कार के बोनट से बांध दिया है. पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. बताया जा रहा है कि पेस्टिसाइड्स व खाद्य की दुकान में चोरी की कोशिश करते एक युवक पकड़ा गया था.

पहले दुकानदार ने युवक के साथ मारपीट की और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उस युवक को रस्सी से कार के बोनट पर बांध दिया. कुछ लोग इस घटना का वीडियो भी बना रहे थे. उन्हीं में से कोई वीडियो वायरल हो गया और मामला पुलिस तक जा पहुंचा.

पीटीआई के मुताबिक, इस पूरे मामले में गोधरा तालुका पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. अहम बात ये है कि चोरी का प्रयास करने वाले युवक और उसे बांधकर मारने वाले दो लोगों समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. 

Advertisement

एक स्थानीय पुलिस अधिकारी इस मामले में बताया कि गोधरा तालुका पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की है. यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.

Live TV

Advertisement
Advertisement