गुजरात के अहमदाबाद में 3 पुलिसकर्मियों की पिटाई के मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक नाबालिग समेत 6 आरोपियों को पकड़ा है. एक दिन पहले पुलिसकर्मियों की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पुलिस पर उस वक्त हमला किया जब पुलिस की टीम शराब माफिया को पकड़ने पहुंची थी.
नरोदा पुलिस के मुताबिक, शहर में तीन पुलिसकर्मियों की कथित तौर पर पिटाई करने वाले एक नाबालिग समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन पुलिसकर्मियों पर तब हमला किया गया जब वे नरोदा एसटी वर्कशॉप के पास शराब माफइया जिग्नेश परमार के भाई को पकड़ने गए थे.
गुरुवार को नरोदा इलाके में एक शराब माफिया और उसके सहयोगियों ने तीन पुलिसकर्मियों की पिटाई कर दी थी. इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. पुलिस ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद शिकायत दर्ज की गई. अपराध शाखा और पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया और मामले में एक नाबालिग सहित छह को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों की पहचान जिग्नेश उर्फ जिगो सोलंकी, बलदेव सोलंकी, उमेश वंजारा, अनिल उर्फ काली सोलंकी, भोलो उर्फ नवदीप सिंधे और पंकज ठाकोर के रूप में हुई है. साथ ही हमले में शामिल एक नाबालिग को भी पुलिस ने पकड़ा है.
ये भी पढ़ें