scorecardresearch
 

उत्पीड़न से तंग महिला डॉक्टर ने किया सुसाइड, लिखा- पति शव को हाथ न लगाए

Doctor Harassment Suicide डॉक्टर मनाली ने अपने कमरे में छत के पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी लाश को नीचे उतारा.

Advertisement
X
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
पुलिस मामले की छानबीन कर रही है

 

Advertisement

गुजरात के सूरत में एक महिला डॉक्टर ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि महिला ने उत्पीड़न से तंग आकर ये खौफनाक कदम उठाया है. पुलिस ने उसके कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है. जिसमें मरने से पहले विवाहिता ने लिखा कि उसका पति उसके शव को हाथ भी न लगाए और न ही वो उसके अंतिस संस्कार में भाग ले. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

ये वारदात सूरत के अडाजण थाना इलाके की है. जहां रहने वाली 29 वर्षीय डॉक्टर मनाली पटेल की शादी 6 साल पहले डॉक्टर चिंतन पटेल के साथ हुई थी. वह अपने पति के साथ शिवकुटीर इलाके में रहती थी. वह खुद केपी संघनी अस्पताल में काम करती थी, जबकि उसका पति डॉ. चिंतन पालनपुर के एक दूसरे अस्पताल में काम कर रहा था. दोनों के बीच रिश्ते कुछ समय से ठीक नहीं थे.

Advertisement

वजह थी डॉ. मनाली के ससुराल वालों का उसे परेशान करना. जानकारी के मुताबिक उसके ससुराल वाले उसे बहुत परेशान करते थे. आए दिन उसका मानसिक शोषण होता था. वे लगातार उस पर तलाक का दबाव बना रहे थे. इससे मनाली काफी टूट चुकी थी. बीते शुक्रवार की देर शाम मनाली ने अपने कमरे में छत के पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसकी लाश को नीचे उतारा.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मनाली के कमरे की तलाशी ली तो वहां से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ. जिसमें डॉ. मनाली ने आपबीती लिखी थी. उसने मरने से पहले लिखा कि उसका पति उसके शव को हाथ भी न लगाए और न ही वो उसके अंतिस संस्कार में भाग ले. पुलिस ने पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. प्रारंभिक जांच में मामला उत्पीड़न का ही नजर आया.

डॉ. मनाली के परिजनों ने बताया कि मनाली ने मरने पहले अपना सुसाइड नोट अपने भाई के फोन पर भी वॉट्सएप पर भेजा था, लेकिन उसका फोन बंद होने की वजह से वो उसे देख नहीं पाया. थाना पुलिस ने डॉक्टर मनाली का फोन भी कब्जे में ले लिया है. उसकी जांच भी की जा रही है. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement