scorecardresearch
 

गुजरात: पादरी करता था नाबालिग युवती से रेप, पत्नी बनाती थी वीडियो, दोनों गिरफ्तार

गुजरात के तापी जिले में चर्च का एक पादरी ना सिर्फ नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाता था बल्कि उसकी पत्नी अपने पति की इस घिनौनी हरकत को मोबाइल में रिकोर्ड भी करती थी.

Advertisement
X
गिरफ्तार किया गया आरोपी
गिरफ्तार किया गया आरोपी
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के तापी जिले का मामला
  • दोनों पति-पत्नी गिरफ्तार

गुजरात के तापी जिले से ऐसी बलात्कार की ऐसी घिनौनी घटना सामने आई है कि जिसके बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. जिले के सोनगढ पुलिस थाने में दर्ज हुई एफआईआर के मुताबिक, चर्च का एक पादरी ना सिर्फ नाबालिग को अपनी हवस का शिकार बनाता था बल्कि उसकी पत्नी अपने पति की इस घिनौनी हरकत को मोबाइल में रिकोर्ड भी करती थी.

Advertisement

दक्षिण गुजरात के आदिवासी बाहुल्य वाले तापी ज़िला की सोनगढ़ पुलिस द्वारा गिरफ़्तार किए गए शख़्स का नाम बलीराम कोकनी और गिरफ़्तार महिला का नाम अनीता कोकनी है. रिश्ते में ये दोनो पति-पत्नी है जबकि बलीराम कोकनी सोनगढ इलाक़े में स्थित एक चर्च का पादरी है. 

सोनगढ पुलिस ने पादरी बलीराम कोकनी को एक 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार करने के जुर्म में गिरफ़्तार किया है, जबकि उसकी पत्नी अनीता पति की इस काम में मदद करने और पीड़िता का वीडियो बनाकर उसे ब्लेकमेल करने के आरोप में गिरफ़्तार किया है.

तापी जिला पुलिस ने डीवायएसपी आरएल मावाणी ने बताया कि पादरी बलीराम कोकनी की हवस का शिकार बनी नाबालिग बच्ची अपनी दादी के साथ उसके ख़ेत पर और अपने माता-पिता के साथ चर्च में भी जाया करती थी. एक रोज़ जब पीड़िता पादरी बलीराम कोकनी ख़ेत पर मजदूरी के लिए गई तो उसके साथ बलात्कार किया गया.

Advertisement

इस दौरान पादरी की पत्नी अनीता भी उस बलात्कार वाली जगह पर मौजूद थी और उसने भी अपने मोबाइल में अपने बलात्कारी पति और पीड़िता के फ़ोटो अपने मोबाइल में खींच लिए थे. इसी तरह अलग-अलग बहाने बताकर पादरी बलीराम कोकनी ने तीन बार अलग-अलग जगह ले जाकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया था.

बलात्कार करने वाले पादरी बलीराम और इस काम में उसकी मदद करने वाली पत्नी अनीता भी गिरफ़्तार किया है. चौंकाने वाली बात तो ये है कि पादरी बलीराम की पत्नी अनीता पति को ग़लत करने से रोकने के बजाय उसका साथ दे रही थी.

 

Advertisement
Advertisement