गुजरात के वडोदरा में पुलिस की एसओजी टीम ने एक सेक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. एसओजी ने एक होटल पर छापा मारकर वहां से 2 लड़कियों को बरामद किया है. इसके अलावा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस रैकेट को एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर चलाया जा रहा था.
मामला वडोदरा के सयाजीगंज इलाके का है. पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) की टीम को खुफिया खबर मिली थी कि वडोदरा के एक होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है. जिसके लिए महाराष्ट्र से युवतियों को लाया गया है. इसी सूचना के आधार एसओजी की टीम ने होटल में छापेमारी की. और मौके से 2 लड़किओं समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.
एसओजी के अधिकारियों ने बताया कि होटल में बाहर से युवतियों को लाकर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. इस हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का संचालन एस्कॉर्ट सर्विस के नाम हो रहा था. इसमें शामिल लड़कियां ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करती थी. इसके बाद अलग-अलग युवतियों की फोटो दिखाकर ग्राहकों को बुलाया जाता था.
इसे भी पढ़ेंः जानिए, क्या था ऑपरेशन जैक? जिसे पूरा करने के लिए 2000 किमी दूर गई थी इस राज्य की पुलिस
सूचना की पुष्टि के बाद एसओजी की टीम ने होटल के बाहर जाल बिछाया और मौका देखकर होटल में छापेमारी की. पुलिस को देख होटल में हड़कंप मच गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने 2 युवतियों समेत 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. एसओजी की टीम अब बरामद की गई दोनों लेड़कियों से पूछताछ कर घटना की कड़ियों को जोड़ने की कोशिश कर रही है. पुलिस ये भी पता लगा रही है कि इस रैकेट में कितने और लोग शामिल हैं?