गुजरात के वडोदरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने एक व्यक्ति को भीड़ के सामने इस बात पर थप्पड़ मार दिया, क्योंकि उस व्यक्ति ने युवती को बाइक पर बैठने से मना कर दिया. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है.
व्यक्ति ने मारपीट करने वाली महिला के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस घटना के वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला पहले तो शख्स को कॉलर पकड़ कर खींचती हुए गालियां देती हुई नजर आ रही है और फिर शख्स को बार-बार थप्पड़ मारते हुए लात मार रही है, जबकि वह व्यक्ति महिला को बार-बार खुद से दूर करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन महिला का गुस्सा सातवें आसमान से कम नहीं हो रहा है. वहीं, मौके पर मौजूद लोग मूक-दर्शक बनकर तमाशा देख रहे हैं.
इसके बाद महिला शख्स की बाइक को धक्का देकर जमीन पर गिरा देती है और व्यक्ति पर लगातार हमला करते हुए उसके बाल खींच रही है. वीडियो के अंत में महिला पास में रखे एक पत्थर को बाइक में भी मारने की कोशिश करती है, लेकिन शख्स उसे पकड़ लेता है.
इस पूरे घटनाक्रम के बीच घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचा, जिसके बाद वह महिला मौके से महिला भाग जाती है. पुलिस ने पीड़ित व्यक्ति के प्रार्थना पत्र महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है.