scorecardresearch
 

Gujrat: ज्वैलर्स मालिक की बेटी की हिम्मत के आगे लुटेरे पस्त, छूट गए पसीने

गुजरात के सूरत शहर (Gujrat Surat) में ज्वैलरी शॉप में घुसे लुटेरों से दुकान मालिक की बेटी भिड़ गई. उसने साहस दिखाते हुए तुरंत सायरन बजा दिया. सायरन बजते ही लुटेरे दुकान से भाग निकले. इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी. जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को पकड़ा है, इनमें एक नाबालिग है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
ज्वेलरी शॉप में लूट के आरोपी पकड़े गए.
ज्वेलरी शॉप में लूट के आरोपी पकड़े गए.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुजरात के सूरत शहर के डिंडोली की घटना
  • पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

गुजरात के सूरत शहर के डिंडोली इलाके में तीन लुटेरे दिनदहाड़े धारदार हथियार लेकर एक ज्वैलरी शॉप में लूट के इरादे से घुस गए, लेकिन दुकान के मालिक की बेटी ने सूझबूझ दिखाकर बड़ी लूट की घटना को टाल दिया. हालांकि लुटेरे 1 लाख 37 हजार का एक मंगलसूत्र लूटकर फरार जरूर हो गए. इस वारदात के मामले में सूरत शहर की डिंडोली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर एक नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, सूरत के डिंडोली खरवासा रोड पर स्थित रंगीला पार्क सोसाइटी के सामने स्थित कोठारी ज्वैलर्स में तीन लोग अंगूठी देखने के बहाने आए. आधे घंटे तक अंगूठी देखने के बहाने दुकान में रहे. तीनों ने दुकान में मौजूद ज्वैलर्स मालिक की बेटी ज्योति इंद्रसेन जैन से आधे घंटे तक गहने देखने का नाटक किया, उसके बाद दुकान में लूटपाट शुरू कर दी.

तीन में से दो लुटेरे दुकान में मौजूद लड़की की तरफ काउंटर से कूदकर पहुंच गए और लूटपाट की कोशिश शुरू कर दी. इसी बीच लड़की बचाव करते हुए बैठ गई. उसने विरोध किया और पैर से इमरजेंसी सायरन बजा दिया. सायरन बजते ही लुटेरे भागने लगे. एक लुटेरा शोकेस में लटके एक मंगलसूत्र को लेकर भाग गया.

यह भी पढ़ेंः Ghaziabad: ज्वेलरी शॉप लूटने आए थे बदमाश, अलमारी बंदकर दुकानदार ने लूटेरों को दिए पांच हजार रुपये

Advertisement

इसके बाद ज्योति ने 100 नंबर पर फोन कर पुलिस को सूचना दी. खबर मिलते ही पुलिस की पीसीआर वैन और डिंडोली पुलिस थाने के इंस्पेक्टर जेएन झाला और उनकी टीम पहुंच गई. पुलिस ने घटना का जायजा लेकर सीसीटीवी के आधार पर लुटेरों की खोजबीन शुरू की. कुछ घंटे बाद पुलिस ने तीन आरोपियों को पकड़ा है. इनमें रोहन सुरेश खटीक, जयदीप निकुंभे और एक नाबालिग है.

यह भी पढ़ेंः युवक ने दुकान से उड़ा दिया 10 करोड़ का सोना-हीरा, किसी को नहीं लगी भनक

आरोपी सूरत के गोड़ादरा इलाके में रहते हैं. तीनों एक ही वाहन से आए थे. सीसीटीवी फुटेज में मोपेड का नंबर ट्रेस हो गया, उसी के आधार पर पुलिस इन तक पहुंच गई. कोठारी ज्वैलर्स के काउंटर पर बैठी ज्योति की सतर्कता से लुटेरे ज्यादा लूटपाट नहीं कर पाए. सूरत पुलिस के डीसीपी सज्जन सिंह परमार ने कहा कि कोठारी ज्वैलर्स में लूटपाट करने वाले आरोपियों की हिस्ट्री खंगाली जा रही है. इसकी तफ्तीश पुलिस ने शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement