scorecardresearch
 

सहारनपुर: ग्रामीणों ने गुलदार के शावक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला, वीडियो वायरल

यूपी के सहारनपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. जिसमें कुछ गांव वाले एक गुलदार के शावक को बेरहमी से लाठी डंडों से पीट रहे हैं. शावक की मौके पर मौत हो गई. इस मामले में वन विभाग ने एफआईआर दर्ज करा दी है. अब पुलिस इस मामले की जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Advertisement
X
ग्रामीणों ने गुलदार के शावक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला (फाइल- फोटो)
ग्रामीणों ने गुलदार के शावक को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला (फाइल- फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुलदार के शावक को लाठी डंडों से पीट कर मार डाला
  • गांव वालों पर कई बार कर चुका था हमला
  • शावक को लाठी डंडों से पीट कर मारने का वीडियो वायरल

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव बूढ़ाखेड़ा पुंडीर में सोमवार को ग्रामीणों द्वारा एक गुलदार के शावक को मारने का वीडियो वायरल हुआ है. इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि ग्रामीणों ने गुलदार के शावक को बेरहमी से लाठी-डंडों से पीटकर उसे मौत के घाट के उतार दिया. वन विभाग ने शावक को मारने के मामले में एक एफआईआर थाने में दर्ज करवाई है और मृतक शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिया गया है. 
  
गांव वालों का कहना है कि गुलदार कई बार हमले कर चुका था. पशुओं पर भी हमले कर रहा था. दहशत के कारण कोई भी खेतों पर नहीं जा पा रहा था. इसी वजह से सोमवार शाम गन्ने के एक खेत में गुलदार दिखने पर ग्रामीणों ने घेराबंदी कर लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया. वहीं कुछ ग्रामीणों ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. 

Advertisement

गुलदार के शावकों को गांव वालों ने मार डाला 

इस मामले पर वन विभाग का कोई भी अधिकारी कैमरे पर कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. लेकिन क्षेत्र के वन दारोगा सुनील कुमार चौरसिया ने फोन पर बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करा दी गई है. शावक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बरेली भेज दिया गया है. साथ ही अन्य दो गुलदार की तलाश जारी है. 

देखें: आजतक LIVE TV

सीओ सदर सैय्यद अली अब्बास का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और दोषियों को पहचान कर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा. वन संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.  

Advertisement
Advertisement