scorecardresearch
 

रेप के दोषी Gurmeet Ram Rahim को मिली 21 दिन की फरलो, चुनाव से पहले लगाए जा रहे सियासी मायने

गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 21 दिन की फरलो (Furlough) दे दी है. पंजाब चुनाव से पहले मिली इस फरलो के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं.

Advertisement
X
गुरमीत राम रहीम की फरलो मंजूर (फाइल फोटो)
गुरमीत राम रहीम की फरलो मंजूर (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • राम रहीम को साध्वी से रेप मामले में 20 साल की सजा हुई है
  • डेरा प्रमुख को डेरा प्रबंधक की हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा मिली

गुरमीत राम रहीम को हरियाणा सरकार ने 21 दिन की फरलो (Furlough) दे दी है. पंजाब चुनाव से पहले मिली इस फरलो के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम फिलहाल रोहतक की सुनारीया जेल में बंद है. जेल से फरलो मिलने के बाद डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम अपने परिवार के सदस्यों के साथ गुरुग्राम के लिए निकल गया.

Advertisement

अब डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को 21 दिन की फरलो मिली है. फरलो (Furlough) एक छुट्टी की तरह है जिसमें जेल में सजायाफ्ता बंदियों को छुट्टी मिलती है और तय समय के लिए वह अपने घर जा सकते हैं.

69 सीटों पर पड़ सकता है असर

69 विधानसभा सीट ऐसी हैं जिनपर डेरों का सीधा असर है. हालांकि, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर का कहना है कि फरलो का पंजाब चुनाव से कोई लेना-देना नहीं है.

राम रहीम को मिली फरलो के बाद डेरा ने अपने अनुयायियों से अपील की है कि वो डेरा सच्चा सौदा या अन्य किसी भी जगह पर गुरमीत राम रहीम के दर्शन करने के लिए भीड़ में इकट्ठे ना हों और अगर गुरमीत राम रहीम का कोई भी कार्यक्रम होगा तो डेरा अनुयायियों को उसे लेकर जानकारी दी जाएगी.

Advertisement

बता दें कि राम रहीम को साल 2002 में पूर्व डेरा प्रबंधक रंजीत सिंह की हत्या मामले में 8 अक्टूबर को दोषी करार दिया गया था. इसमें उसे और चार अन्यों को उम्रकैद की सजा सुनाई गई. इससे पहले साध्वी से रेप और हत्या के मामले में अगस्त 2017 में राम रहीम को दोषी ठहराया गया था. सीबीआई की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया था, जिसके बाद डेरा सच्चा सौदा ने हरियाणा में कहीं-कहीं हिंसा की थी. इसके बाद अगस्त 2017 में ही राम रहीम को 20 साल की सजा सुना दी गई थी.

 

Advertisement
Advertisement