Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम में एक शराब कारोबारी पर फायरिंग हुई है. शराब कारोबारी का नाम चंदरभान सहगल है. उन पर फायरिंग सोहना के मार्केट में हुई है. दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग में वह बाल-बाल बच गए. यह पूरी घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका के चेयरमैन और शराब कारोबारी चंदरभान सहगल को बीते 10 दिन में दूसरी बार निशाना बनाया गया है. इससे पहले 12 अप्रैल को भी चंदरभान सहगल के घर पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. फायरिंग के बाद से शराब कारोबारी चंदरभान सहगल से शराब के ठेके में 50 फीसद हिस्से की रंगदारी मांगी जा रही थी.
शराब कारोबारी चंद्रभान सहगल पर सरेआम हुई इस फायरिंग से सोहना इलाके के व्यापारियों में भारी गुस्सा है. उन्होंने घटना को लेकर अपना रोष व्यक्त करते हुए पुलिस से कारोबारी चंदरभान पर फायरिंग करने वाले बदमाश को जल्द से जल्द अरेस्ट करने की मांग की है.
वारदात के सीसीटीवी फुटेज में एक बाइक सवार बदमाश सड़के किनारे खड़े हुए दिखता है. उसका चेहरा कपड़े से ढका हुआ था. पहले वह देसी कट्टे से एक फायर करता है. इस दौरान उसके सामने से एक लाल रंग की टीशर्ट पहने हुए लड़का आता है, लेकिन वह फायरिंग करते हुए बदमाश को देखकर मौके से भाग जाता है. कुछ ही देर बाद बाइक सवार बदमाश कारोबारी पर दूसरी गोली चलाता है. इसके बदमाश बाइक लेकर फरार हो जाता है. जब बदमाश फायरिंग कर रहा था, उस दौरान सड़क पर लोगों के आवाजाही थी.