गुरुग्राम में एक दंपति को नाबालिग केयर टेकर रखना महंगा पड़ गया. दंपति ने अपनी 13 महीने की मासूम की देखरेख के लिए नाबालिग को केयर टेकर रखा था. लेकिन जब दंपति घर से बाहर थे तभी मासूम बच्चे को रोता देख नाबालिग केयर टेकर ने उसे पीटना शुरू कर दिया. दंपति को इस घटना का पता सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद चला. मामला पुलिस तक पहुंचा तो दंपति के खिलाफ भी नाबालिग को काम पर रखने का केस दर्ज हो गया.
क्या है मामला?
दरअसल, ये पूरा मामला गुरुग्राम के सेक्टर-56 के अलकनंदा सोसाइटी का है. जहां 15 वर्षीय केयर टेकर द्वारा 13 महीने की मासूम बच्ची के साथ बेरहमी से मारपीट करने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया. दरअसल, 15 मार्च को दंपति अपनी 13 माह की मासूम को केयर टेकर के सहारे घर पर छोड़कर खरीदारी करने के लिए मार्केट गए थे. कुछ घंटे के बाद जब वो वापस लौटे तो बच्ची को रोते हुए पाया. बच्ची के पिता को शक होने पर घर मे लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो उनके होश उड़ गए.
केयर टेकर ने की मासूम बच्ची की पिटाई
सीसीटीवी फुटेज में 15 वर्षीय केयर टेकर मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटते हुए देखी गयी. दंपति का कहना है कि पिटाई से मासूम को गहरी चोटें आईं. जिसके बाद दंपति ने तुरंत मासूम को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. बच्ची की पसलियों, किडनी आदि में गंभीर चोट के चलते उसे वेंटिलेटर पर रखना पड़ा.
पुलिस तक पहुंचा मामला
शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने 15 वर्षीय नाबालिग केयर टेकर के खिलाफ धारा 307, 323, 325 के तहत मामला दर्ज कर की जांच शुरू कर दी. वहीं पुलिस ने नाबालिग केयर टेकर को काम पर रखने के आरोप में जे जे एक्ट के तहत दंपति के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया.
दंपति ने नाबालिग को काम पर रखा था
बता दें कि बीते 3 महीनों से 9 हज़ार रुपये की सैलरी पर दंपति ने नाबालिग को काम पर रखा था. इस 15 वर्षीय नाबालिग को 13 महीने की बच्ची की देखभाल के लिए केयर टेकर के तौर पर दंपति ने काम पर रखा था.