हरियाणा के गुरुग्राम में सेक्टर 46 में युवक की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई थी. सोमवार को पुलिस ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया.
पुलिस ने बताया की मृतक सोनू ने बुद्धू उर्फ गंगा राम की रेकी कर पिटाई करवाई थी. उसी का बदला लेने के लिए बुद्धू ने अपने कुछ साथियों के साथ सोनू को इतना पीटा की उसकी मौत हो गई.
क्राइम ब्रांच की टीम कर रही थी मामले की जांच
दरअसल, गुरुग्राम के सेक्टर 46 के जल विहार इलाके में लाठी डंडों से पीटकर सोनू नाम के युवक की हत्या कर दी गई थी. गुरुग्राम पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम इस मामले की जांच कर रही थी. सोमवार को पुलिस ने हत्या के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया.
गुरुग्राम एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि की मानें, तो शुरुआती जांच में बुद्धू उर्फ गंगा राम से पूछताछ की गई थी. मामले में उसकी भूमिका संदिग्ध नजर आ रही थी. जांच करने पर पता चला कि सोनू की हत्या में उसकी का हाथ है.
घटना का बदला लेने के लिए अंजाम दी वारदात
गंगाराम ने पुलिस को बताया है कि एक साल पहले सोनू ने उसकी रेकी की थी और उसके साथ मारपीट की गई थी. उसी घटना का बदला लेने के लिए उसने अपने चार साथियों के साथ मिलकर सोनू को पीट-पीट कर मार डाला.
एसीपी ने आगे बताया कि आरोपी गंगा राम के मुताबिक, 31 दिसंबर को सोनू सेक्टर 46 के जल विहार इलाके में बर्तन की दुकान पर बैठा था. गंगा राम अपने चार साथियों के साथ बाइक से सोनू के पास पहुंचा और उसे लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया.
सोनू पर शराब तस्करी के केस थे दर्ज
घटना को अंजाम देने के बाद सभी मौके से फरार हो गए थे. गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराए गए सोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. एसीपी के मुताबिक मृतक सोनू पर शराब तस्करी के तीन मामले दर्ज थे. वहीं, आरोपी गंगा राम उर्फ बुद्धू को पीटने वाले सोनू के जीजा पर भी शराब तस्करी के पांच मामले दर्ज हैं.