scorecardresearch
 

Gurugram: एजेंट से लूटे 24 लाख, पकड़े जाने पर बोला- मां-पत्नी का कराना है इलाज

गुरुग्राम में कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 24 लाख रुपए से भरा बैग छीने जाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने 15 लाख तीन हजार रुपए बरामद कर लिए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपियों को रिमांड पर लेकर बाकी की रकम तलाश की जा रही है. आरोपियों का कहना है कि उनकी मां और पत्नी के इलाज के लिए लूट की थी.

Advertisement
X
मां और पत्नी के इलाज के लिए बन गए अपराधी. (Photo: Video Grab)
मां और पत्नी के इलाज के लिए बन गए अपराधी. (Photo: Video Grab)

साइबर सिटी गुरुग्राम में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने कलेक्शन एजेंट पर हमला कर 24 लाख रुपयों से भरा बैग छीन लिया. इस घटना के बाद शिकायत मिली तो पुलिस ने जांच शुरू की. जांच के बाद पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 15 लाख तीन हज़ार रुपए की रकम के साथ ही वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक कब्जे में ले ली है.

Advertisement

एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने बताया कि अंकुर नाम का आरोपी आईटीसी कंपनी में ही काम करता है. उसने अपने भाई उज्ज्वल के साथ मिलकर लूट की साजिश रची थी. इसके बाद चंद्र भानु प्रताप, विनीत व प्रवीण को भी शामिल कर लिया.

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनमें से एक की मां और एक की पत्नी बीमार चल रही है. उन्हीं के इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी, जिसके लिए उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस बाकी रकम की तलाश कर रही है.

26 दिसंबर की देर शाम दिया था वारदात को अंजाम

एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने बताया कि दिल्ली की आस्था कलेक्शन एजेंसी के दो कर्मचारी अंकुर व राजीव रंजन बाइक से गुड़गांव के चकरपुर इलाके में करीब 24 लाख रुपए का कैश जमा कराने जा रहे थे. यह घटनाक्रम 26 दिसंबर की देर शाम का है. जब कर्मचारी चकरपुर के राधा कृष्ण मंदिर के पास पहुंचे तो दो बाइक सवार युवकों ने कर्मचारियों की बाइक के आगे अपनी बाइक लगा दी.

Advertisement

पत्थर से हमला कर किया लहूलुहान, फिर बैग छीनकर हुए फरार

इसके बाद दोनों के सिर पर पत्थर से वार कर दिया. इस घटना में दोनों लहूलुहान होकर नीचे गिर गए. इसके बाद आरोपियों ने उनके पास मौजूद 24 लाख रुपए से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए थे. यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया था.

पुलिस ने घटना की जांच शुरू की. इसके बाद पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर बाकी की रकम तलाश कर रही है. पुलिस आरोपियों की क्राइम कुंडली भी खंगाल रही है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड तो नहीं रहा है.

Advertisement
Advertisement