एक तरफ कोरोना जैसी महामारी से दुनिया जूझ रही है तो दूसरी ओर समाज के कुछ धब्बे अब भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. लॉकडाउन में भी घर से कुछ काम के लिए निकलने वाली महिलाएं हैवानों से सुरक्षित नहीं हैं. ऐसा ही एक मामला गुरुग्राम में सामने आया है, जहां एक महिला का अपहरण करके गैंगरेप किया गया है.
दरअसल, गुरुग्राम की रहने वाली महिला ईद की खरीददारी के लिए एक दोस्त के साथ अपने घर से निकली थी. तभी स्कॉर्पियो सवार कुछ युवकों ने उसे और उसके दोस्त को अपनी गाड़ी में जबरदस्ती डाल लिया. इसके बाद अपहरणकर्ता युवती को पटौदी के जुदौला गांव में ले गए, जहां एक बंद कमरे में तीन से चार युवकों ने उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
क्लिक करें: नोएडा: पंचायत सदस्य के पिता की गोली मारकर हत्या, चुनावी रंजिश में कत्ल की आशंका
पीड़िता अपने बयान से मुकरी
फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस की मानें तो शुरुआती जांच में पीड़िता के बयान दर्ज करवाए गए, जहां पीड़िता अपने बयान से मुकर गई.
पीड़िता के अपने बयानों से पलटने के बाद भी पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुड़ी हुई है. पुलिस का मानना है कि जब महिला ने इतने गंभीर आरोप लगाए थे तो आखिर पीड़िता अपने बयानों से कैसे मुकर गई. या उसने ये आरोप किसके दबाव में लगाए थे.
ये मामला मानेसर महिला थाने में दर्ज किया गया था. पुलिस के अनुसार कल देर रात गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया और आज यानी शनिवार के दिन जिला अदालत में पीड़िता के बयान करवाए गए, जहां पीड़िता अपने आरोपों से मुकर गई.