हरियाणा के गुरुग्राम के बलदेव नगर में लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. यहां शराब के नशे में धुत युवक ने लड़की के साथ छेड़छाड़ की और जबरन उसे अपनी बाइक पर बैठने को कहा. जब लड़की ने विरोध किया तो आरोपी ने उस पर हेलमेट से जानलेवा हमला कर दिया.
बताया जा रहा है कि सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन पुलिसकर्मी नशे में थे. पुलिस ने पीड़िता की बहन और अन्य लोगों के साथ बदतमीजी की.
जानकारी के अनुसार, यह वारदात गुरुवार की देर रात बलदेव नगर इलाके की है. यहां एक लड़की ऑटो से अपने घर जा रही थी. उसी दौरान शराब के नशे में धुत्त कमल उर्फ काकू नाम का युवक पहुंच गया.
उसने लड़की से कहा कि मेरी बाइक पर बैठो. लड़की ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी युवक ने लड़की के सिर पर हेलमेट से एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई.
घायल हालत में पीड़िता को कराया गया भर्ती, सिर में आए 20 से ज्यादा टांके
इसके बाद लड़की को घायल हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसके सिर में 20 से ज्यादा टांके आए. वारदात के बाद से पीड़िता बेहद डरी हुई है. पीड़िता का कहना है कि आरोपी युवक पहले भी उस पर फब्तियां कसता रहा है. उसने इसे अनदेखा किया. इसके बाद गुरुवार को फिर उसने जानलेवा हमला कर दिया.
वारदात के बाद स्थानीय लोगों ने 112 नंबर पर कॉल को पुलिस को जानकारी दी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन 112 नंबर पीसीआर पर तैनात सभी पुलिसकर्मी नशे में धुत थे. आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने भी पीड़िता की बहन, मां और स्थानीय लोगों से बदतमीजी करनी शुरू कर दी.
पीड़िता की बहन बोली- पुलिस ने बनाया समझौता करने का दबाव
पीड़िता की बहन का कहना है कि पुलिस कर्मी सिविल अस्पताल में भी सहयोग और सुरक्षित देने की बजाय समझौता कर करने का दबाव बनाते रहे. वहीं इस मामले में कुछ लोगों का कहना है कि आरोपी युवक पहले शराब तस्करी से जुड़ा रहा है. पीड़िता के सिर में 20 से ज्यादा टांके आए हैं, पुलिस उसे झूठा बताने में लगी थी.
हैवानियत की यह घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक पीड़ित लड़की पर हेलमेट से हमला करता हुआ दिख रहा है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.