scorecardresearch
 

गुरुग्रामः जालसाजों का फर्जी बीमा क्लेम, दावे के लिए लगाया नकली डेथ सर्टिफिकेट

कोरोना संकट के बीच जालसाजी और धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ गई हैं. गुरुग्राम में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें जालसाजों ने फर्जी प्रमाण पत्र के जरिए एक बिजनेसमैन को मृत बताकर करोड़ों की पॉलिसी का क्लेम कर डाला.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वेरिफिकेशन को कर्मचारी घर पहुंचे तो खुला राज
  • प्रशांत भल्ला ने सेक्टर-29 थाने में FIR दर्ज कराई
  • फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए करोड़ों का क्लेम किया

गुरुग्राम में फर्जी बीमा क्लेम करने और जालसाजी करने का मामला सामने आया है. इस बार जलसाजों ने निशाना बनाया है एक मशहूर यूनिवर्सिटी के मालिक प्रशांत भल्ला को. जलसाजों ने बीमा क्लेम के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र और श्मशान घाट की फर्जी पर्ची तक लगा दी.

Advertisement

जालसाजों ने पहले प्रशांत भल्ला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार किया, उसके बाद उनकी करोड़ों की पॉलिसी का क्लेम कर डाला. इस बात का खुलासा तब हुआ जब बीमा कंपनी की ओर से वेरिफिकेशन के लिए कर्मचारी भल्ला के घर पहुंचे.

इस मामले में प्रशांत भल्ला की तरफ से सेक्टर-29 के थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. 

इसे भी क्लिक करें --- 800 किलो गोबर चोरी! क्या है 'गोधन न्याय योजना', जिससे हो सकता है वारदात का लिंक

जालसाजों ने यूनिवर्सिटी के मालिक प्रशांत भल्ला का फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर करोड़ों की पॉलिसी का क्लेम कर डाला. 

प्रशांत भल्ला ने कई बीमा पॉलिसी करा रखी है, इसमें परिवार के कई लोग नॉमिनी हैं. जालसाजों ने 19 क्लेम के आवेदन के लिए फर्जी मृत्य प्रमाण पत्र के साथ श्मशान घाट पर्ची भी लगाई और आई कार्ड इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं पत्नी के नाम का फर्जी बैंक खा खुलवा लिया ताकि उन्हें क्लेम सके.

Advertisement

ये भी पढ़ें


 

Advertisement
Advertisement