scorecardresearch
 

दुबई से पकड़े गए गैंगस्टर ने भारत आते ही किए बड़े खुलासे, निशानदेही पर STF ने बरामद किए 4 करोड़

दुबई से डिपोर्ट कर भारत लाए गए गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (Gangster Vikas Lagarpuria) सुरक्षा एजेंसी के सामने कई अहम जानकारियां दे रहा है. उसकी निशानदेही पर एसटीएफ ने 4 करोड़ 12 लाख रुपए बरामद किए जा चुके हैं. बता दें कि विकास लगरपुरिया गुरुग्राम में हुई बड़ी चोरी के मामले का मास्टरमाइंड है.

Advertisement
X
 गैंगस्टर विकास लगरपुरिया.
गैंगस्टर विकास लगरपुरिया.

दुबई से पकड़े गए गैंगस्टर ने भारत में आते ही STF के सामने बड़ा खुलासा किया है. गैंगस्टर विकास लगरपुरिया (Gangster Vikas Lagarpuria) की निशानदेही पर STF ने की 4 करोड़ 12 लाख की रिकवरी की है. पुलिस पूछताछ के दौरान गैंगस्टर विकास लगरपुरिया हर रोज नए खुलासे कर रहा है.

Advertisement

गैंगस्टर ने पुलिस को बताया है कि उसने 20 करोड़ से ज्यादा की रकम को हवाला के जरिए ठिकाने लगाया था. गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार करने के बाद उसे 10 दिन के रिमांड पर लिया गया.

बता दें कि एसटीएफ करोड़ों की चोरी के मामले में 5 करोड़ 72 लाख और वारदात में इस्तेमाल 6 गाड़ियों को बरामद कर चुकी है, इसके साथ ही 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि बीती 21 अगस्त 2021 को खेड़कीदौला थाना क्षेत्र की जी कॉर्प कंपनी के फ्लैट से 50 लाख की चोरी का मामला सामने आया था.

दुबई से डिपोर्ट कर लाया गया था भारत

बता दें कि हाल ही में गैंगस्टर विकास लगरपुरिया को दुबई से भारत डिपोर्ट किया गया है. हरियाणा पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट पर विकास लगरपुरिया को गिरफ्तार कर लिया था. वह दिल्ली से सटे गुड़गांव (गुरुग्राम) में चोरी के केस में मास्टरमाइंड था.

Advertisement

गुरुग्राम स्थित खेड़कीदौला थाना इलाके में साल 2021 में 5 अगस्त के दिन सनसनीखेज चोरी का मामला सामने आया था. इस वारदात में दूसरे आरोपियों की गिरफ्तारी से खुलासा हुआ कि गैंगस्टर विकास लगरपुरिया इसका मास्टरमाइंड है. बदमाशों ने अल्फाजी कार्प मैनेजमेंट सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की रकम चुराई थी. 

गैंगस्टर विकास लगरपुरिया के दुबई में होने के इनपुट मिले थे. इसके बाद रेड कॉर्नर सर्कुलर जारी किया गया था. इसके आधार पर दुबई में उसे दबोच लिया गया था. इसके बाद उसे अब भारत लाया गया. विकास लगरपुरिया पर हत्या, लूट, वसूली के कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement
Advertisement