scorecardresearch
 

'लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं, सोमवार को तुझे उठा लूंगा' गुरुग्राम में स्कूल संचालक को मिली धमकी

Gurugram News: दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूल संचालक को धमकी मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. यह धमकी कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी गई है. बता दें कि लॉरेंस से इन दिनों दिल्ली की तिहाड़ जेल में पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पूछताछ चल रही है.

Advertisement
X
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है लॉरेंस बिश्नोई
  • मूसेवाला मर्डर केस में लॉरेंस से हो रही पूछताछ

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड से सुर्खियों में आए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की दहशत बरकरार है. अब हरियाणा के एक स्कूल संचालक को अपहरण की धमकी मिली है. यह धमकी लॉरेंस बिश्नोई के नाम से दी गई है. गुरुग्राम पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की तफ़्तीश शुरू कर दी है.

Advertisement

गुरुग्राम स्थित फरूखनगर इलाके में जय हिंद की ढाणी के रहने वाले जयपाल सिंह भांगरौला में गुरु द्रोणाचार्य स्कूल के संचालक हैं. शुक्रवार शाम उनके मोबाइल नंबर पर एक अनजान नंबर से कॉल आया. रिसीव करने पर दूसरी तरफ से एक शख्स ने पूछा, क्या आप जेपी यादव बोल रहे हैं? हां, कहने पर उसने कहा, ''मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से बोल रहा हूं और मैं आपको सोमवार को उठा लूंगा.'' 

जब स्कूल संचालक ने पूछा, भाईसाहब क्या बात है? तो धमकी देने वाले शख्स ने कहा, ''मैं सोमवार को ही बताऊंगा.'' और कॉल कट कर दिया. उसके बाद उसी कॉल पर बार-बार कॉल करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन कनेक्ट नहीं हुआ.     

धमकी भरे कॉल से खौफजदा स्कूल संचालक ने तुरंत फरूखनगर थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने भी इस मामले में एक्शन लेते हुए आईपीसी की धारा 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. 

Advertisement

बता दें कि पंजाब के फाजिल्का जिला स्थित अबोहर का रहने वाला लॉरेंस बिश्नोई हाल ही में सुखिर्यों में आया है. उसकी गैंग ने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है. पुलिस की स्पेशल सेल तिहाड़ जेल में लॉरेंस से इसी सिलसिले में पूछताछ कर रही है. 

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी सक्रिय है. राजस्थान की जोधपुर जेल में पेशी के दौरान लॉरेंस बिश्नोई ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर सुर्खियां बटोरी थीं. लॉरेंस पर हत्या, अपहरण, रंगदारी, धमकी जैसे दर्जनों संगीन केस दर्ज हैं. 
 

 

Advertisement
Advertisement