साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के धनकोट में एक युवक की लाश मिली जो पिछले 2 दिन से गायब था. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है. माना जा रहा है कि युवक की हत्या की गई है.
मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाने का है. धनकोट गैस एजेंसी के पास से शुभम नेहरा नाम के युवक का शव बरामद हुआ. युवक की हत्या गोली मारकर की गई है. मृतक के सिर और पेट में गोलियां मारी गई हैं. गुरुग्राम पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.
गुरुग्राम के एसीपी क्राइम प्रितपाल सिंह ने घटना पर कहा कि मृतक गुरुग्राम की देवीलाल कॉलोनी का रहने वाला था और अपनी मां के साथ गांव धनकोट में दुकान चला रहा था. मृतक के जीजा राकेश कुमार की मानें तो शुभम दो दिन पहले रोज की तरह दुकान के लिए गया था, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा. इस पर उन्होंने शुभम की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस में करवा दी. सुबह उन्हें सूचना मिली कि शुभम का शव धनकोट में गैस गोदाम के पास पड़ा हुआ है.
शुभम को दो गोलियां मारी गई हैं, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. शुभम की हत्या किसने और क्यों की इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.