scorecardresearch
 

गुरुग्रामः शराब की बिक्री को लेकर पिता से था विवाद, 4 साल के मासूम की गोली मारकर हत्या

शराब बेचे जाने को लेकर खलीलपुर गांव के रहने वाले प्रवीण का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इसी के चलते बुधवार को दो बाइक पर सवार होकर चार लोग प्रवीण के घर पहुंचे और वहां घर के आंगन में खेल रहे प्रवीण के 4 वर्षीय मासूम बेटे भव्य पर गोली चला दी.

Advertisement
X
पुलिस ने कुछ ही घंटों में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने कुछ ही घंटों में चारों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया है
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर के आंगन में खेल रहा था 4 साल का मासूम
  • घर के बाहर बैठे बच्चे के पिता की हालत भी गंभीर
  • पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार

हरियाणा के गुरुग्राम में एक मासूम बच्चे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक बच्चे की उम्र महज 4 साल थी. हमलावरों ने घर के आंगन में खेल रहे मासूम को गोली मार दी और उसके पिता को भी गोली मारकर घायल कर दिया. हमलावरों का बच्चे के पिता के साथ विवाद था.  

Advertisement

दिल दहला देने वाली ये वारदात गुरुग्राम के पटौदी की है. दरअसल, शराब बेचे जाने को लेकर खलीलपुर गांव के रहने वाले प्रवीण का कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था. इसी के चलते बुधवार को दो बाइक पर सवार होकर चार लोग प्रवीण के घर पहुंचे और वहां घर के आंगन में खेल रहे प्रवीण के 4 वर्षीय मासूम बेटे भव्य पर गोली चला दी. साथ ही घर के बाहर बैठे भव्य के पिता प्रवीण को भी मार दी.

वारदात को अंजाम देकर चारों आरोपी मौके से फरार हो गए. गोली लगने से मासूम खून से लथपथ था. फौरन मासूम बच्चे और उसके पिता प्रवीण को अस्पताल ले जाया गया. लेकिन रास्ते में ही 4 वर्षीय मासूम भव्य की मौत हो गई. जबकि प्रवीण को रेवाड़ी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Advertisement

इसे भी पढ़ें-- UP: स्कॉर्पियो में बैठ, पुलिस की वर्दी पहन वसूली कर थे 3 युवक, पुलिस ने घेरकर दबोचा

घटना के फौरन बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई और इस सनसनीखेज वारदात के कुछ घंटों बाद ही क्राइम ब्रांच ने चारों हमलावरों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया. हमलवारों की पहचान नवीन उर्फ कैंची, हरीश उर्फ बामण, परमजीत उर्फ सुसु और यमन उर्फ भैय्या के रूप में हुई है.

पुलिस पकड़े गए चारों बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ भी कर रही है. पुलिस को हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार की तलाश भी है.

 

Advertisement
Advertisement