scorecardresearch
 

गुरुग्रामः पुलिस इंस्पेक्टर से महिला ने मांगी फिरौती, ब्लैकमेल करने की धमकी दी

गुरुग्राम में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एक महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि महिला उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही है और एक करोड़ रुपये मांग रही है.

Advertisement
X
महिला ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जींद में किया केस (फाइल फोटो-PTI)
महिला ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जींद में किया केस (फाइल फोटो-PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महिला के खिलाफ 1 करोड़ की फिरौती मांगने का केस
  • युवती और उसके साथियों पर ब्लैकमेल करने के आरोप
  • महिला ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ जींद में किया है केस

हरियाणा के गुरुग्राम में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर ने एक महिला के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि महिला उसे लगातार ब्लैकमेल कर रही है और एक करोड़ रुपये मांग रही है. पुलिस मामले में जांच कर रही है.

Advertisement

पुलिस सब इंस्पेक्टर ने आरोप लगाया है कि पैसे देने से मना करने पर महिला ने अपने साथियों के साथ मिलकर उन्हें झूठे केस में फंसा देने की धमकी भी दी थी. इस शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में थाना सदर में एफआईआर दर्ज कर ली है. 

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता सदर पुलिस स्टेशन में एसएचओ के तौर पर तैनात रहे हैं. वह पिछले साल जब शहर में तैनात थे तब 25 जून को महिला ने एक शिकायत की थी. उन्होंने कहा कि एक महिला ने एक तीसरे पक्ष के खिलाफ विवाद का मामला दर्ज किया था और पुलिस ने उस मामले में जांच की थी. 

शिकायतकर्ता पुलिस अधिकारी ने कहा है कि उसने महिला के केस की जांच ठीक से की थी. तभी से ये महिला उसके संपर्क में आई थी. मिलने जुलने के बाद ही महिला ने पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और उससे बार-बार पैसे देने के लिए कहने लगी. हाल ही में महिला और उसके साथियों ने पुलिस ऑफिसर से एक करोड़ रुपये देने को कहा. जब अफसर ने पैसे देने से इनकार कर दिया तो महिला ने उसके खिलाफ जींद जिले में केस दर्ज करवा दिया.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement