scorecardresearch
 

गुरुग्राम: रोड रेज के मामले में हुई फायरिंग, 2 घायल, पुलिस हिरासत में 4 आरोपी

गुरुग्राम के सेक्टर-38 में रोड रेज का एक मामला सामने आया है. गाड़ी टच होने पर हुई कहासुनी में गोलीबारी हो गई. इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. यह वारदात शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के सेक्टर-38 इलाके की है.  

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • गुरुग्राम में रोड रेज की घटना
  • गोलीबारी में दो लोग हुए घायल

हरियाणा के गुरुग्राम में रोड रेज का एक मामला सामने आया है. इस मामले में गोलीबारी भी हुई है, इसमें दो लोगों के घायल होने की खबर है. यह घटना गुरुग्राम के सेक्टर-38 की बताई जा रही है.

Advertisement

गुरुग्राम के सेक्टर-38 में रोड रेज का एक मामला सामने आया है. गाड़ी टच होने पर हुई कहासुनी में गोलीबारी हो गई. इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. यह वारदात शुक्रवार देर रात सदर थाना क्षेत्र के सेक्टर-38 इलाके की है.  

घटना के पीड़ित युवक की शिकायत के बाद पुलिस ने वारदात में शामिल चार आरोपियों को हिरासत में लिया है. इन युवकों में अमित, नृपेंद्र, बिजेंद्र और सुरेंद्र शामिल हैं. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा पुलिस ने इनके कब्जे से एक लाइसेंसी पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. 

साल 2020 में भी एक घटना सामने आई थी, जिसमें यूपी के गाजियाबाद के रहने वाले एक शख्स की रोडरेज की घटना के बाद इतना पीटा गया था. जिसके बाद फोर्ट अस्पताल में व्यक्ति की मौत हो गई थी. हत्या कर दी गई थी. इस घटना में 10-15 लोग शामिल थे. रोडरेज का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी दर्जनों ऐसे मामले साइबर सिटी के विभिन्न थानों में दर्ज किए गए जिसमें गाड़ी में मामूली खरोंच या टक्कर के बाद विवाद इतने बढ़े कि लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी.
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement