scorecardresearch
 

गुरुग्राम में एक ही दिन हुई थी 3 युवकों की हत्या, महिला समेत दो गिरफ्तार

इस हत्याकांड के पीछे एक हजार गज के एक प्लाट पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद वजह बताया जा रहा है. इस प्लाट पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच पुरानी अदावत है. इसे लेकर दोनों ही तरफ से अब तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस की गिरफ्त से बाहर है मास्टरमाइंड अमित
  • एक हजार गज के प्लॉट को लेकर चल रहा विवाद
  • दोनों पक्षों से अब तक 5 लोगों की जा चुकी जान

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की साइबर सिटी गुरुग्राम में 20 अगस्त को तीन युवकों की हत्या से सनसनी फैल गई थी. गुरुग्राम के बसई और सेक्टर 9 में हुई हत्या की वारदात से शहर में खौफ का माहौल बन गया था. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड अमित की मां समेत दो को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

क्राइम ब्रांच की टीम ने इस मामले में अमित की माता बाला देवी और उसके चाचा नरेंद्र पाल को बसई से गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच की टीम मास्टरमाइंड अमित उर्फ काले और पवन नेहरा की तलाश में जुटी है. गुरुग्राम के एसीपी क्राइम ने बताया कि अमित ने अपनी मां बाला देवी और चाचा नरेंद्र पाल के साथ मिलकर तिहरे हत्याकांड की साजिश रची थी.

दिल्ली में IS आतंकी की गिरफ्तारी के बाद अलर्ट पर पुलिस

एसीपी क्राइम के मुताबिक इस हत्याकांड के पीछे एक हजार गज के एक प्लाट पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद बताया जा रहा है. इस प्लाट पर कब्जे को लेकर दो गुटों के बीच पुरानी अदावत है. इसे लेकर दोनों ही तरफ से अब तक पांच लोग जान गंवा चुके हैं. उन्होंने बताया कि अमित अभी 13 अगस्त को ही परोल पर जेल से बाहर आया था. उसने अपनी मां और चाचा के साथ तिहरे हत्याकांड की साजिश रची और अपने मामा के लड़के पवन के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दे डाला.

Advertisement

अफगानिस्तान में बैठे अपने आकाओं के संपर्क में था दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकी

बताया जाता है कि सेक्टर 9 से सटे बसई गांव के निवासी जॉनी और मोनी नाम के दो भाइयों का एक हजार गज का प्लाट बसई गांव के ही अमित उर्फ काले और विनोद ने कब्जा कर बेच दिया था. इसके बाद इस प्लाट को लेकर विवाद ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. जॉनी के भाई मोनी, संजू कटारिया की भी हत्या हो चुकी है, जिसके पीछे इसी प्लाट को लेकर विवाद वजह बताया जा रहा है. 

बता दें कि 20 अगस्त की शाम बदमाशों ने सेक्टर 9 और बसई गांव में समीर, अनमोल और सनी नाम के तीन युवकों पर हमला कर दिया था. बाइक सवार बदमाशों ने युवकों पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं, जिससे उनकी मौत हो गई थी. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश आराम से फरार होने में सफल रहे थे.

 

Advertisement
Advertisement