Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में दसवीं कक्षा के दो छात्रों के खिलाफ अपने दोस्त की कथित तौर पर हत्या करने का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि किशोर का शव रेलवे ट्रैक के पास फेंकने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों लड़के मारुति कंटेनर देखने स्टेशन गए थे. इस दौरान एक कंटेनर पर चढ़ने की कोशिश में एक लड़के को करंट लग गया था. हालांकि लड़के के पिता की शिकायत पर राजकीय रेलवे थाने में हत्या का केस दर्ज किया गया है.
10वीं कक्षा का छात्र सोमवार को अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था. उसके दोनों दोस्त घर लौट आए, लेकिन एक लड़का नहीं लौटा. इस पर उसके परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं चला. इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे.
पुलिस का कहना है कि मृतक के पिता ने शिकायत में कहा है कि आरोपी पूछताछ के दौरान अपने बयान बदल रहे हैं. पुलिस द्वारा खंगाले गए सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि मृतक अपने दोस्तों के साथ गया था. शिकायत के अनुसार, आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ की. इसके बाद मंगलवार को लड़के का शव रेलवे ट्रैक के पास झाड़ियों से बरामद किया गया.
मृतक के पिता का आरोप- बेटे के दोस्तों ने हत्या कर फेंकी लाश
इस मामले में मृतक के पिता का कहना है कि मुझे संदेह है कि मेरे बेटे के दोनों दोस्तों ने बेटे की हत्या कर दी और शव फेंक दिया. पुलिस ने दोनों किशोरों के खिलाफ हत्या सहित कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है. राजकीय रेलवे थाने के एसएचओ रामफल ने कहा कि हम तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं और जांच रिपोर्ट के आधार पर अनुसार कार्रवाई की जाएगी.
(एजेंसी)