scorecardresearch
 

ग्वालियर: पूर्व मंत्री की पत्नी के SBI लॉकर से 1 करोड़ से ज्यादा के गहने गायब, जांच शुरू

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की पत्नी के बैंक लॉकर (Bank Locker) से करीब 1 करोड़ से अधिक के जेवरात (Jewelery missing) गायब हो गए. पूर्व मंत्री ने जब बैंक अफसरों से बात की तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ लिया. मामले की शिकायत पुलिस से की गई है.

Advertisement
X
पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की पत्नी के लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा के गहने गायब. (Representative image)
पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला की पत्नी के लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा के गहने गायब. (Representative image)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कांग्रेस नेता बोले: बैंक ने मामले से झाड़ लिया पल्ला
  • SP ने पुलिस को मामले की जांच के दिए आदेश
  • माधवराव सिंधिया के बाल सखा हैं बालेंदु शुक्ला

मध्य प्रदेश के ग्वालियर (MP Gwalior) में पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला के लॉकर से एक करोड़ से ज्यादा के गहने चोरी हो गए. बालेंदु शुक्ला के मुताबिक, ये चोरी कई महीने पहले हुई होगी उन्हें इस बारे में जानकारी अब मिली है. उनका कहना है कि बैंक मैनेजर इस मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं. पूर्व मंत्री ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दे दी है.

Advertisement

बालेंदु शुक्ला मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री रहे और एक समय माधवराव सिंधिया के खास सिपहसालार माने जाते रहे. उनकी पत्नी ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में लॉकर ले रखा है. बालेंदु शुक्ला का कहना है कि लॉकर में रखे एक करोड़ से ज्यादा के पुराने और नए गहने चोरी हो गए. बालेंदु शुक्ला के अनुसार, उन्होंने गहने 2020 के फरवरी माह में चेक किए थे. उसके बाद कोरोना संक्रमण के चलते सब बंद था, उन्होंने अब लॉकर चेक किया तो उनके होश उड़ गए. लॉकर में रखे एक करोड़ के गहने गायब थे.

ग्वालियर SP बोले: मामले की हो रही है जांच

पूर्व मंत्री ने इसकी शिकायत बैंक प्रबंधन से की तो बैंक प्रबंधन ने मामले से पल्ला झाड़ लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस से मामले की शिकायत की है. पुलिस अधीक्षक (SP Gwalior) ग्वालियर अमित सांघी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द पता लगा लिया जाएगा.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement