scorecardresearch
 

MP: भांजे ने दोस्त के साथ मिलकर मामी का किया गैंगरेप, Video बनाकर करने लगा ब्लैकमेल

एक भांजे ने दोस्त के साथ मिलकर मामी के साथ गैंगरेप किया है. गैंगरेप से पहले मामी को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया. मामी के न्यूड पिक्चर, VIDEO भी शूट किए.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मध्य प्रदेश के ग्वालियर की घटना
  • पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक भांजे ने दोस्त के साथ मिलकर मामी के साथ गैंगरेप किया है. गैंगरेप से पहले मामी को पानी में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाया गया. मामी के न्यूड पिक्चर, VIDEO भी शूट किए. घटना 31 दिसंबर की शाम हनुमान नगर गोला का मंदिर की है. इसके बाद भांजा मामी को VIDEO वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा.
 
रविवार को आरोपियों ने फिर मामी को अपने रूम पर बुलाया. मामी ने विरोध किया तो उन्होंने उसका न्यूड VIDEO मामा के मोबाइल पर सेंड कर दिया. वीडियो सामने आते ही महिला अपने पति के साथ गोला का मंदिर थाना पहुंची और शिकायत की. पुलिस ने दोनों आरोपियों पर गैंगरेप का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

क्या है पूरा मामला?

टीकमगढ़ निवासी 21 वर्षीय कविता (बदला हुआ नाम) अपने पति के साथ ग्वालियर के गोला का मंदिर स्थित हनुमान नगर में किराए पर रहती है. कविता का पति पास ही में मजदूरी करता है. यहीं कुछ दूरी पर महिला का भांजा रहता है. 31 दिसंबर की शाम भांजे ने अपनी मामी को फोन कर घर पर कुछ जरुरी काम होने पर आने के लिए कहा.

जब महिला, भांजे के घर पहुंची तो वहां भांजे का दोस्त आकाश माहौर भी था. दोनों ने मामी को पानी पीने के लिए दिया. उसके बाद वह नींद में जाने लगी. इसी समय भांजे और उसके दोस्त ने मामी के साथ गैंगरेप किया. इतना ही नहीं उसके बिना कपड़ों के VIDEO भी बना लिए.

घटना के बाद दोनों आरोपियों ने धमकाया कि किसी से कुछ कहा तो VIDEO वायरल कर देंगे और कट्‌टा से तेरे पति को गोली मार देंगे. इसके बाद डरी सहमी महिला अपने घर लौट आई, लेकिन आरोपी भांजा उसे ब्लैकमेल करने लगा. 9 जनवरी को आरोपी ने कॉल कर महिला को फिर अपने घर आने और उससे संबंध बनाने के लिए कहा.

Advertisement

महिला ने भांजे की इस हरकत का विरोध किया. मामी ने भांजे की हरकत का विरोध किया तो भांजे ने मामी का रेप के समय बनाया न्यूड VIDEO रविवार को मामा के मोबाइल पर भेज दिया. महिला के पति ने घर पहुंचते ही उससे विवाद शुरू कर दिया. तब महिला ने पूरी घटना के बारे में बताया.

इसके बाद दोनों गोला का मंदिर थाना पहुंचे और पुलिस को सारी बात बताई. पुलिस ने तत्काल गैंगरेप और ब्लैकमेलिंग का मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

 

Advertisement
Advertisement