scorecardresearch
 

MP: पत्नी को कमरे में लॉक कर काम पर जाता था पति, 4 साल तक किया जुल्म

ग्वालियर में एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों ने चार साल तक बंधक बनाकर रखा. चार साल तक वह कमरे में घुट-घुटकर रही. इस वजह से उसे टीबी (टयूबर क्यूलेसिस) बीमारी हो गई है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 4 साल से बंधक बनाई गई थी महिला
  • मां ने किसी तरह छुड़ाया, अब केस दर्ज

ग्वालियर में एक महिला को उसके पति और ससुरालवालों ने चार साल तक बंधक बनाकर रखा. सिर्फ घर के काम के लिए उसे बाहर निकालते और फिर बंद कर देते. इतना ही नहीं खाने-पीने के लिए रूखा-सूखा दिया जाता है. चार साल तक वह कमरे में घुट-घुटकर रही. इस वजह से उसे टीबी (टयूबर क्यूलेसिस) बीमारी हो गई है.

Advertisement

महिला की उम्र सिर्फ 25 साल है, लेकिन चेहरे से दोगुनी उम्र की लगती है. महिला ने अब पति और ससुरालवालों के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना की शिकायत की है. महिला की शिकायत पर पुलिस उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज करने की बात कह रही है, जबकि महिला के पति ने आरोपों को गलत बताया है. 

क्या है पूरा मामला

रामाजी का पुरा निवासी सोनिया की शादी परिवार की सहमति से 14 जनवरी 2018 को सुनारों की बगिया कटीघाटी निवासी गुलफाम खां के साथ सम्मेलन से हुई थी. गुलफाम किसी दुकान पर काम करता था. शादी होने के बाद भी सोनिया की मां ने उसे एक बाइक दी थी. पति ने दहेज में मिली बाइक बेच दी.

अब वह सोनिया से मायके से दूसरी गाड़ी दिलाने की मांग करने लगा. विरोध करने पर उसे पीटने भी लगा. हद तो तब हो गई, जब सोनिया को एक कमरे में बंधक बनाकर रखा जाने लगा. सुबह घर के काम के लिए उसे बाहर निकाला जाता था. इसके बाद कमरे में बंद कर देता और शाम को काम से लौटने के बाद फिर बाहर निकालता.

Advertisement

सारे काम खत्म होने के बाद फिर कमरे में बंद कर दिया जाता. करीब चार साल से यही हाल था. इस दौरान उसके दो बच्चे हुए, लेकिन सोनिया के हालात में जरा भी बदलाव नहीं आया. सोनिया पर पति के जुल्म की इंतहा यहां भी खत्म नहीं हुई. उसे लगभग चार साल तक बंधक बनाकर रखा तो गया ही साथ ही खाने के लिए रूखी-सूखी रोटी दी जाती थी.

धीरे-धीरे कमरे में सोनिया घुटने लगी और पोषण नहीं मिलने से उसे टीबी (टयूबर क्यूलेसिस) बीमारी हो गई. इस बीमारी का इलाज कराने के बदले सोनिया को उसका पति, तांत्रिक, बाबा और हकीम के पास दिखाता रहा. इन कुछ सालों में उसकी यह हालत हो गई है कि टीबी आखिरी स्टेज पर आ गई है. 25 साल की सोनिया अब दिखने में 50 साल की लगने लगी है.

सोनिया की मां ने किसी तरह अपनी बेटी को बाहर निकाला. इसके बाद मामले की शिकायत बहोड़ापुर थाना में की गई. पुलिस ने आरोपी पति गुलफाम के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरोपी गुलफाम ने पत्नी की इस हालत के लिए उसको ही जिम्मेदार ठहराया.

 

Advertisement
Advertisement