scorecardresearch
 

Bihar: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर, BJP समर्थक पंचायत प्रतिनिधि की सरेआम हत्या

बिहार के हाजीपुर में आज सुबह हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां BJP समर्थक पंचायत प्रतिनिधि की ताबड़तोड़ गोलीबारी कर हत्या कर दी गई. इस वारदात से इलाका दहल गया है. सूचना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया. इस घटना को लेकर BJP विधायक ने सरकार पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा है कि सरकार कहती है कि राज्य में जनता राज है, क्या इसी को जनता राज कहते हैं.

Advertisement
X
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर.
ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर.

बिहार के हाजीपुर में सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बदमाशों ने भाजपा समर्थक पंचायत प्रतिनिधि को गोलियों से छलनी कर दिया. बताया जा रहा है कि बदमाश सिगरेट लेने पहुंचे थे. उसी दौरान अचानक ताबतोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जिससे पंचायत प्रतिनिधि की मौत हो गई. घटना के बाद मौत की तस्दीक करने के लिए बदमाश वापस लौटे और दोबारा फायरिंग की.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह घटना सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर केदरचौक में आज सुबह हुई है. केदरचौक पर सुबह के समय 2 बदमाश एक दुकान पर पहुंचे. इलाके के पंचायत प्रतिनिधि अजय तिवारी दुकान पर अकेले बैठे थे. एक बदमाश ने काउंटर पर पहुंचकर सिगरेट मांगी. अजय ने दुकान के स्टाफ को सिगरेट देने के लिए कहा.

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला हाजीपुर, BJP समर्थक पंचायत प्रतिनिधि की सरेआम हत्या

उसी दौरान सामने खड़े बदमाश ने अजय पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान फायरिंग से बचने के लिए अजय काउंटर के पीछे छिपने की कोशिश करने लगा. इस दौरान दोनों बदमाशों ने अपनी-अपनी पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दीं. 

इस गोलीबारी में अजय की मौत हो गई. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बाहर चले गए. इस दौरान बदमाश मौत की तस्दीक करने के लिए वापस लौटे और फिर से अजय पर फायर झोंक दिया. हत्या की यह वारदात दुकान में लगे CCTV में कैद हो गई है. हत्या की इस घटना के बाद लोगों की भीड़ लग गई. खबर मिलते ही इलाके में भारी पुलिस बल पहुंच गया.

Advertisement

एसडीपीओ बोले- मल्टीपल फायर कर की गई है हत्या

सूचना के बाद घटनास्थल पर पहुंचे SDPO सदर ओम प्रकाश ने कहा कि मल्टीपल फायर कर हत्या की गई है. CCTV फुटेज को खंगाला जा रहा है. वारदात को अंजाम देने वाले दो बदमाश थे.

वहीं इस घटना को लेकर लालगंज से BJP MLA संजय कुमार ने कहा कि बेखौफ अपराधियों का तांडव है. आप देख रहे हैं कि जनता राज कैसे चलता है. बता दें कि बिहार में जब तब कानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठता रहा है, जंगलराज का सवाल होते ही सरकार इसे जनता राज बताती रही है.

Advertisement
Advertisement